खेल

ipl ban rule explained after bcci take action harry brook ipl ban two years ipl rules 2025

Harry Brook Ban IPL Rules 2025: IPL 2025 अभी शुरू भी नहीं हुआ है कि BCCI ने हैरी ब्रूक पर 2 साल का प्रतिबंध लगाकर सनसनी मचा दी है. इंग्लैंड के खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने कुछ दिन पहले आईपीएल 2025 से अपना नाम वापस ले लिया था. अब नए नियमों के तहत बीसीसीआई ने उनपर बैन लगा दिया है. ये नया नियम आखिर है क्या, जिसने विदेशी खिलाड़ियों के पसीने छुड़ा रखे हैं. यहां आप उस नए नियम के बारे में सबकुछ जान लीजिए, जिसका उल्लंघन करने से पहले विदेशी खिलाड़ी 10 बार जरूर सोचेंगे.

BCCI का नया और सख्त नियम

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले BCCI ने नए नियम लागू किए थे. उनमें से एक नियम कहता है कि, “अगर कोई खिलाड़ी ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर करवाता है और नीलामी में कोई टीम उसे खरीद लेती है. खरीदे जाने के बाद अगर यह खिलाड़ी सीजन शुरू होने से पहले खेलने से मना कर देता है. ऐसे में इस प्लेयर को IPL से 2 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा और ना ही वह अगले 2 साल तक ऑक्शन के लिए नाम रजिस्टर करवा सकेगा.”

कई नए नियम बनाए गए

BCCI ने केवल उन खिलाड़ियों पर नकेल नहीं कसी है, जो सीजन शुरू होने से ठीक पहले टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लेते थे. बोर्ड ने टूर्नामेंट में VIP कल्चर को पूरी तरह समाप्त करने की कोशिश की है. नए नियमों के तहत किसी भी खिलाड़ी के फैमिली मेंबर को ड्रेसिंग रूम में आने की इजाजत नहीं होगी. कोई मैच चल रहा हो या खिलाड़ी अभ्यास कर रहा हो, फैमिली मेंबर्स के ड्रेसिंग रूम में आने को लेकर बीसीसीआई बहुत सख्त है. इसके अलावा वही सपोर्ट स्टाफ ड्रेसिंग रूम में आ पाएगा, जिसे BCCI से मंजूरी मिलेगी. वहीं सभी खिलाड़ियों को टीम बस से मैदान में आना होगा.

यह भी पढ़ें:

इंग्लैंड का धाकड़ खिलाड़ी 2 साल के लिए IPL से बैन, BCCI की सख्ती से हिला क्रिकेट जगत; जानें क्यों लिया फैसला

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button