ipl 2025 Vaibhav Suryavanshi Last match hero got out without scoring any runs coach Rahul Dravid reaction went viral
Vaibhav Suryavanshi Out On Duck: आईपीएल 2025 में सबसे अधिक किसी बल्लेबाज से अब उम्मीदें क्रिकेट फैन्स को है तो वो वैभव सूर्यवंशी हैं. 35 गेंद पर शतक लगाने वाले वैभव जब गुरुवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान पर उतरे तो लोगों को उनसे एक बार फिर धमाकेदार पारी की उम्मीद थी. हालांकि इस बार उन्होंने अपने फैन्स को निराश किया और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
पिछले मैच में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 38 गेंदों में 101 रन बनाने वाले वैभव सूर्यवंशी इस मैच में असफल रहे. वो जैसे ही बल्लेबाजी करने आए सभी लोगों ने उन्हें खूब चियर किया. सबको उनसे एक लंबी पारी की उम्मीद थी लेकिन दीपक चाहर की गेंद पर विल जैक्स को वो पहली ही बॉल पर कैच दे बैठे. उनके जल्दी आउट होने से स्टेडियम में सन्नाटा छा गया.राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ भी निराश दिखे. उन्होंने पिछले मैच में वैभव के शतक पर खुशी जताई थी.
पहले मैच में जड़ा शतक
14 साल के वैभव सूर्यवंशी को अगर ‘छोटा पैकेट बड़ा धमाका’ कहा जाए तो गलत नहीं होगा. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच सोमवार शाम को खेले गए मैच में सूर्यवंशी का बल्ला ऐसा चला था कि हर कोई उनका दीवाना बन गया. 14 साल की उम्र में वैभव ने महज 35 गेंदों में शतक जड़कर आईपीएल की रिकॉर्ड बुक को हिलाकर रख दिया था. उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए थे.
दरअसल, वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले ये कारनामा राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए युसूफ पठान ने किया था, जिन्होंने 37 गेंद पर शतक लगाया था. हालांकि, वैभव ने युसूफ के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए महज 35 गेंदों में ही ये कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में वैभव के आगे अब सिर्फ क्रिस गेल हैं, जिनके नाम 30 गेंदों में शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)