खेल

ipl 2025 srh vs gt score first innings gujarat titans needs 153 runs to win mohammed siraj prasiddh krishna nitish reddy

SRH vs GT Score First Innings: सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 152 रन बना लिए हैं. हैदराबाद अपने घरेलू मैदान पर बैटिंग में संघर्ष करती नजर आई. अभिषेक शर्मा और ईशान किशन को शुरुआत तो मिली, लेकिन वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए. इस स्लो पिच पर SRH के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी रहे, जिनके बल्ले से 31 रनों की पारी निकली. वहीं गुजरात के लिए मोहम्मद सिराज विरोधी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे.

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. गुजरात की रणनीति काफी बढ़िया साबित हुई क्योंकि ट्रेविस हेड मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं अभिषेक शर्मा 18 रन और ईशान किशन 17 रन बनाकर आउट हो गए. SRH के तीनों टॉप ऑर्डर बल्लेबाज 50 के स्कोर तक पवेलियन लौट गए थे.

नितीश रेड्डी-हेनरिक क्लासेन ने संभाला

सनराइजर्स हैदराबाद मुश्किल में थी, इस बीच नितीश कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासेन ने 50 रनों की बेहद महत्वपूर्ण साझेदारी की. नितीश ने 31 रन और क्लासेन ने 27 रन बनाए. हैदराबाद ने एक समय 15 ओवरों में 105 रन बना लिए थे और टीम के पास 6 विकेट बाकी थे. मगर आखिरी 5 ओवरों में हैदराबाद टीम ने 4 विकेट गंवाए और 47 रन बनाए. आखिरी ओवरों में कप्तान पैट कमिंस ने 9 गेंद में 22 रन की कैमियो पारी खेल SRH का स्कोर 150 के पार पहुंचाया.

मोहम्मद सिराज की दमदार गेंदबाजी

मोहम्मद सिराज ने IPL 2025 के अपने पहले ही मैच में 54 रन लुटा डाले थे, लेकिन उससे अगले 3 मैचों में सिराज 9 विकेट झटक चुके हैं. अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में भी उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 17 रन देकर 4 विकेट लिए हैं. उन्होंने अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, अनिकेत वर्मा और सिमरजीत सिंह को पवेलियन भेजा.

यह भी पढ़ें:

SRH vs GT: गुजरात का खूंखार प्लेयर चोटिल, ईशान किशन का विकेट लेने के चक्कर में हुआ बुरा हाल; जानें ताजा अपडेट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button