खेल

ipl 2025 mumbai indians player rohit sharma enjoying vacation in maldives with family photos viral

Rohit sharma with family in maldives: टीम इंडिया के कप्तान और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के प्लेयर रोहित शर्मा इस समय अपने परिवार के साथ मालदीव में हैं, जहां वह छुट्टियां मना रहे हैं. रोहित शर्मा हाल ही में दुबई से लौटे हैं, जहां भारत चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहा था और न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर खिताब जीता है. अपनी आईपीएल टीम के साथ जुड़ने से पहले रोहित शर्मा अपनी पत्नी, बेटी और बेटे के साथ मालदीव में हॉलिडे मनाने पहुंचे. यहां की तस्वीरें खुद रोहित शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की.

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता है. रोहित ने फाइनल में 76 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था. रोहित दुबई से लौटकर मुंबई आए थे, जहां उनके स्वागत में एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में फैंस पहुंचे थे. वहां से वह अपने परिवार के साथ मालदीव छुट्टियां मनाने गए हैं. फोटो में नजर आ रहा है कि रोहित अपने परिवार के साथ समुद्र किनारे बैठे हुए हैं. एक अन्य फोटो में वह अपनी बेटी के साथ खड़े हैं.

रोहित शर्मा ने मालदीव में छुट्टियों की फोटो खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. फोटो में उनके साथ रितिका सजदेह, उनकी बेटी और बेटा नजर आ रहे हैं. इस वेकेशन से लौटकर रोहित मुंबई इंडियंस कैंप में जुड़ेंगे.

IPL 2025 का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान

हार्दिक पांड्या ने पिछले सीजन मुंबई इंडियंस की कमान संभाली थी, इस बार भी वही कप्तान हैं. हालांकि हार्दिक पांड्या पर एक मैच का प्रतिबंध लगा है, जिस कारण वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाला पहला मैच (CSK vs MI IPL 2025) नहीं खेल पाएंगे. 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button