ipl 2025 mumbai indians bowler ashwani kumar on his journey after historical ipl debut against kkr

Ashwani Kumar MI Player: मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार ने सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया. अश्वनी ने ऐतिहासिक गेंदबाजी की, उन्होंने 4 विकेट चटकाए. इनिंग ब्रेक में उन्होंने बताया था कि मैच से पहले वह थोड़ा नर्वस महसूस कर रहे थे. मैच के बाद उन्होंने बताया कि एक छोटी सी जगह से निकलकर आईपीएल खेलना आसान नहीं था, उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है.
अश्वनी कुमार ने अजिंक्य रहाणे की रूप में अपना पहला विकेट चटकाया. इसके बाद उन्होंने रिंकू सिंह, मनीष पांडेय और आंद्रे रसेल को आउट किया. मनीष और रसेल को तो उन्होंने बोल्ड किया. वह पहले भारतीय गेंदबाज बने, जिन्होंने आईपीएल डेब्यू मैच में 4 विकेट लिए हैं. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया. मैच की बाद उन्होंने कहा कि उन्हें ये अवसर मिलना बड़ी बात है. पहले ही मैच में ये अवार्ड मिलेगा, ऐसा उन्होंने नहीं सोचा था.
आसान नहीं था झंझेरी से IPL तक का सफर
प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड मिलने की बाद अश्वनी कुमार ने कहा, “मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात है कि मुझे यह अवसर मिला और मुझे यह अवार्ड मिल रहा है. मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा था, बस अपनी प्रक्रिया को पूरा किया और ये अवार्ड मिलने पर बहुत खुश हूं. मैं मोहाली जिले के झंझेरी से हूं, वहां से यहां तक आना, यह मेरी कड़ी मेहनत का नतीजा है और भगवान की कृपा से मैं यहां हूं. मुझे भरोसा था, लेकिन मैं थोड़ा नर्वस भी था, यह सोचकर कि क्या होगा.”
उन्होंने फैंस को संदेश देने की सवाल पर कहा कि वह सभी को आने वाले खेलों में गर्व महसूस कराना चाहते हैं. उन्होंने इनिंग ब्रेक में कहा था, “मेरे गाँव की सभी लोग ये मैच देख रहे होंगे. वह सभी मेरे डेब्यू का इन्तजार कर रहे थे और भगवान की कृपा से मुझे आज मौका मिला और मैंने अच्छा प्रदर्शन किया.”
ASHWANI KUMAR – REMEMBER THE NAME FOR FUTURE 🇮🇳 pic.twitter.com/8yO19ygwa7
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 31, 2025
आंद्रे रसेल के विकेट को लेकर अश्वनी ने खुलासा किया कि उन्हें हार्दिक पांड्या ने कहा था कि शार्ट और शरीर पर गेंद डालो. हार्दिक पांड्या ने भी मैच के बाद अश्वनी की सराहना करते हुए उन्हें खोजकर लाने की लिए स्काउट की भी तारीफ़ की. मुंबई इंडियंस ने अश्वनी कुमार को आईपीएल ऑक्शन में 30 लाख रूपये में ख़रीदा था.