खेल

IPL 2024 Virat kohli advice Yash Dayal last over said yorker nahi slower ball daal and MS Dhoni catch out during RCB vs CSK match

Yash Dayal Last Over: आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में चार टीमों ने अपनी जगह बना ली है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी शामिल है. आईपीएल 2024 के 68वें मैच में बेंगलुरु ने चेन्नई को रोमांचक मुकाबले में हराकर प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की. इस मैच की दूसरी पारी का आखिरी ओवर यश दयाल डाल रहे थे. उनकी पहली ही गेंद पर एमएस धोनी ने छक्का लगाया, जिसके बाद हर किसी को उनका आईपीएल 2023 याद आ गया और लगा कि शायद धोनी ज्यादा छक्के लगाकर यह मैच जिता दें. इसके बाद यश दयाल ने विराट कोहली का गुरुमंत्र अपनाया और फिर जो हुआ वो देखने लायक था.

विराट कोहली का गुरुमंत्र क्या था?
आईपीएल 2024 के 68वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखिरी ओवर फेंकने की जिम्मेदारी यश दयाल को मिली. कप्तान फाफ डू प्लेसिस की योजना थी कि धोनी को यॉर्कर फेंके जाएं, जो उस वक्त स्ट्राइक पर थे. लेकिन दयाल की गेंद फुलटॉस हो गई और धोनी ने उसे 110 मीटर दूर बाउंड्री के पार पहुंचा दिया. इस शानदार छक्के के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए सिर्फ 11 रन बनाने थे.

तभी मैदान पर एक दिलचस्प मोड़ आया. कैमरे में कैद हुआ कि बाउंड्री के पास खड़े विराट कोहली दौड़कर दयाल के पास गए और उन्हें धीमी गेंद डालने की सलाह दी. “यॉर्कर मत फेंको, धीमी गेंद डालो,” कोहली कहते हुए दिखाई दिए.

दयाल ने कोहली की बात मानी और अगली ही गेंद धीमी गति से फेंकी. जल्दबाजी में शॉट लगाने के चक्कर में धोनी अपना कैच स्वप्निल सिंह को दे बैठे. दयाल ने बाकी चार गेंदों में भी अपनी रणनीति जारी रखी और शार्दुल ठाकुर और रविंद्र जडेजा को परेशान किया. दोनों बल्लेबाज सिर्फ एक रन ही बना पाए. इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लगातार छठी जीत दर्ज की और प्लेऑफ में जगह बना ली.

कप्तान डु प्लेसिस ने की यश दयाल की तारीफ
मैच के बाद डू प्लेसिस ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार यश दयाल को समर्पित किया और उन्हें “अविश्वसनीय” प्रदर्शन के लिए सराहा. उन्होंने कहा, “हमें 175 रन बचाने थे. एक समय लगा कि धोनी मैच खत्म कर देंगे. गीली गेंद से जिस तरह हमने गेंदबाजी की, वो कमाल की थी. मैं ये मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार यश दयाल को समर्पित करता हूं. जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की वो अविश्वसनीय थी.”

यह भी पढ़ें:
यश दयाल पर आया रिंकू सिंह का रिएक्शन, 5 छक्के मारने वाले KKR स्टार ने RCB के हीरो के लिए किया शानदार पोस्ट



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button