खेल

Indian cricket team new head coach will be announced before India vs Sri Lanka limited over series in July BCCI secretary Jay Shah

New Indian Head Coach: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल 2024 टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के साथ खत्म हो गया. अब मेन इन ब्लू को नया हेड कोच मिलेगा. 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया की अगली सीरीज़ ज़िम्बाब्वे के खिलाफ होगी, जिसकी शुरुआत 06 जुलाई, शनिवार से होगी. BCCI सचिव जय शाह ने बताया कि टीम इंडिया को इस सीरीज़ से नया हेड कोच नहीं मिलेगा बल्कि उन्हें और इंतज़ार करना पड़ेगा. 

बीसीसीआई सचिव ने न्यूज़ एजेंसी ‘पीटीआई’ के हवाले से बताया कि भारतीय टीम के नए हेड कोच का एलान श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली सीमित ओवरों की सीरीज़ से पहले किया जाएगा. टीम इंडिया श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां टीम 3-3 वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ खेलेगी. इस सीरीज़ की शुरुआत 27 जुलाई से होगी. हालांकि इस बात को लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है कि कौन हेड कोच के रूप में दिखाई देगा. 

जय शाह ने कहा, “कोच और सिलेक्टर्स की नियुक्ति जल्द ही होगी.” उन्होंने आगे कहा, “क्रिकेट सलाहकार समिति ने इंटरव्यू करने के बाद दो उम्मीदवारों को चुना है और मुंबई पहुंचने के बाद उन्होंने जो भी तय किया होगा हम वैसा ही करेंगे. वीवीएस लक्ष्मण ज़िम्बाब्वे जाएंगे लेकिन नए कोच श्रीलंका सीरीज़ से ज्वाइन करेंगे.”

अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई ने गौतम गंभीर और वूरकेरी रमन को हेड कोच के लिए शॉर्टलिस्ट किया है. हाालंकि अब तक दोनों के चुने जाने की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि श्रीलंका दौरे से पहले कौन टीम इंडिया का नया हेड कोच बनता है.

2021 में राहुल द्रविड़ बने थे कोच 

गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ नवंबर, 2021 में टीम इंडिया के हेड कोच बने थे. द्रविड़ ने पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ रवि शास्त्री को रिप्लेस किया था. राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने कुछ आईसीसी ट्रॉफी गंवाई लेकिन अंत में उनकी कोचिंग में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया, जो बतौर हेड कोच उनका आखिरी असाइनमेंट था. 

 

ये भी पढ़ें…

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए खेलेंगे रोहित और विराट, जय शाह ने किया कन्फर्म

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button