खेल

IPL 2024 Rohit Sharma’s Stature In Mumbai Indians Is Equal To MS Dhoni’s Stature In Chennai Super Kings Irfan Pathan Told

Rohit Sharma’s Stature Mumbai Indians: रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2024 से पहले कप्तानी के पद से हटा चुकी है. रोहित की जगह हार्दिक पांड्या को एमआई की कमान सौंपी गई है. हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाए जाने पर फैंस मुंबई से काफी गुस्से में दिखाई दिए. रोहित मुंबई को पांच आईपीएल ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान थे, लेकिन फिर भी उन्हें टीम का कप्तान नहीं रहने दिया गया.

रोहित शर्मा के कप्तानी से हटाए जाने के बाद भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा के ‘कद’ को लेकर बात की. इसमें कोई शक नहीं कि रोहित मुंबई के अनुभवी खिलाड़ी हैं. उन्होंने टीम को पांच बार आईपीएल चैंपियन बनाया है. ऐसे में उन्हें कप्तानी का भी खासा तजुर्बा था. इरफान पठान ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से बात करते हुए मुंबई में रोहित शर्मा के कद पर कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स में जो पद एमएस धोनी का है वही पद मुंबई में रोहित शर्मा का है. 

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने कहा, “रोहित शर्मा का टीम में बड़ा कद है. मेरे लिए मुंबई में रोहित शर्मा का वही कद है, जो एमएस धोनी का चेन्नई सुपर किंग्स में है. रोहित ने कप्तान के रूप में खून-पसीने से टीम को बनाया है. उन्होंने टीम के लिए बहुत योगदान दिया है. वो हमेशा टीम मीटिंग्स में रहते हैं.”

इरफान पठान ने आगे कहा, “वह शानदार कप्तान हैं. वो गेंदबाज़ों के कप्तान हैं. पिछले साल जोफ्रा आर्चर की खराब फॉर्म और बुमराह की गैरमौजूदगी में भी रोहित शर्मा के लिए कप्तान के रूप में अच्छा आईपीएल सीज़न रहा था.”

पूर्व ऑलराउंडर ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी को लेकर कहा, “अब, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कप्तान की भूमिका अदा की है, तो ये हार्दिक के लिए मुश्किल चुनौती होगी. ये हार्दिक के लिए आसान नहीं होगा.”

 

ये भी पढ़ें…

IPL 2024: तो क्या अगले आईपीएल सीजन में नहीं खेल पाएंगे जोश हेजलवुड? ऑक्शन से ठीक पहले मिला बड़ा अपडेट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button