खेल

IPL 2024 Kolkata Knight Riders left handed batsman Rinku singh new bat video viral wish fulfilled Virat Kohli gave him a new bat

Rinku Singh: आईपीएल में मैचों के अलावा भी कई दिलचस्प घटनाएं देखने को मिलती हैं. इसी तरह पिछले कुछ समय से कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह और विराट कोहली के बीच बल्ले के लेनदेन को लेकर भी खूब सुर्खियां बन रही हैं. अब इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो आया है. जिसमें रिंकू सिंह अपने मकसद में कामयाब होते दिख रहे हैं.

रिंकू सिंह का मकसद कैसे हुआ कामयाब?
कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह काफी खुश हैं. आखिरकार उन्हें वह बल्ला मिल गया है, जिसकी डिमांड वह काफी समय से कर रहे थे. दरअसल, 21 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में कोलकाता और बेंगलुरु के बीच हुए मैच के बाद से ही रिंकू लगातार भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली से नया बल्ला मांग रहे थे.

कोलकाता में दोनों टीमों के आमने-सामने होने से पहले एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. उसमें रिंकू को कोहली से नया बल्ला मांगते हुए देखा गया था. रिंकू ने बताया था कि पहले वाला बल्ला, जो उन्हें कोहली ने दिया था, स्पिनर के खिलाफ खेलते समय टूट गया था.

मैच के बाद भी रिंकू को कोहली के पीछे जाते हुए देखा गया था. माना जा रहा था कि वह एक बार फिर कोहली से बल्ला लेने की कोशिश कर रहे थे.

लेकिन लेफ्ट-हैंडर रिंकू की मुराद अब पूरी हो गई है. कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑफिशल सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किए गए वीडियो में उन्होंने बताय कि उन्हें विराट कोहली से नया बल्ला मिल गया है.

IPL 2024 में रिंकू सिंह का प्रदर्शन
भले ही रिंकू का यह सीजन बल्लेबाजी के लिहाज से बहुत अच्छा नहीं रहा है, लेकिन उनकी भूमिका को देखते हुए इसे समझा जा सकता है. टीम में उनकी फिनिशर की भूमिका है और जब टॉप-ऑर्डर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा हो, तो रिंकू को ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलता है.

आईपीएल 2024 में अब तक उन्होंने 7 मैच खेले जिसमें उन्होंने केवल 107 रन ही बनाए हैं. अब तक इस बार उनका हाईएस्ट स्कोर 26 रन है. रिंकू ने अब तक 7 चौके और 6 छक्के मारे हैं.

यह भी पढ़ें: KKR vs RCB: रिंकू ने तोड़ा कोहली का बल्ला, फिर मांगा नया तो देखें कैसे किया रिएक्ट



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button