खेल

IPL 2024 Auction Australia’s Mitchell Starc Can Get A Good Deal In As His Stats Are Good

Mitchell Starc For IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन 19 दिसंबर को होना है. इस बार ऑक्शन में कई अनुभवी खिलाड़ी हिस्सा लेगें, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क भी शामिल हैं. स्टार्क ने अब तक आईपीएल के दो सीज़न खेले हैं. दोनों ही सीज़न में स्टार्क रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे हैं. स्टार्क की गेंदों ने दोनों ही सीज़न में आग उगली. इसके अलावा हाल ही में भारत की सरज़मीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में स्टार्क ने 16 विकेट चटकाए थे. ऐसे में टीमें उन पर ऑक्शन में मोटी रकम खर्चने को तैयार होंगी. 

स्टार्क को भारत में खेलने का अच्छा अनुभव है. उन्होंने इंडिया के कई ग्राउंड्स पर क्रिकेट खेला है. ऐसे वो आईपीएल में जिस भी टीम का हिस्सा बनेंगे, उसके लिए मुख्य बॉलर की भूमिका अदा कर सकेंगे. वहीं उनके दोनों आईपीएल सीज़न की बात करें तो डेब्यू सीज़न यानी 2014 में उन्होंने 28.71 की औसत से 14 विकेट अपने नाम किए थे. इस दौरान उन्होंने 7.49 की इकॉनमी से रन खर्चे थे. 

फिर अगले सीज़न यानी 2015 में ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने 14.55 के शानदार औसत से 20 विकेट अपने खाते में डाले थे. इस दौरान उन्होंने महज़ 6.76 की इकॉनमी से रन दिए थे. आईपीएल के दोनों ही सीज़न में स्टार्क विकेट लेने के साथ-साथ काफी किफायती भी साबित हुए.

ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हैं तीनों फॉर्मेट 

स्टार्क उन अनुभवी गेंदबाज़ों में शुमार हैं जो अपने देश के लिए तीनों फॉर्मेट का क्रिकेट खेलते हैं. अब तक उन्होंने 82 टेस्ट, 121 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट में वे 27.60 की औसत से 333 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 22.96 की औसत से 236 विकेट चटका लिए हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में स्टार्क ने 22.91 की औसत से 73 विकेट अपने खाते में डाल लिए हैं. टी20 आई में उनकी इकॉनमी 7.63 की रही है.   

 

ये भी पढे़ं…

Mohammed Shami: ‘अगर मैं सजदा करना…’, वर्ल्ड कप में 5 विकेट हॉल के बाद ज़मीन पर बैठने को लेकर क्या बोले मोहम्मद शमी?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button