खेल

Rohit Sharma PC IND Vs SA Test Series Indian Cricket Team Captain About Playing In T20 World Cup 2024

Rohit Sharma: रोहित शर्मा भारतीय कप्तान के रूप में दक्षिण अफ्रीका में खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए मौजूद है. 26 दिसंबर (कल) से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ से पहले भारतीय कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने अगले साल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने को लेकर संकेत दिए हैं. इससे पहले आईं तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया जा रहा था कि रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा कि मेरे सामने जो भी है, मैं उसे खेलने के देख रहा हूं. रोहित शर्मा की इस बात से ये कहीं न कहीं ये साफ हो रहा है कि वो 2024 में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं. हालांकि अभी इसको लेकर किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित शर्मा 2024 का टी20 वर्ल्ड कप खेलते है या नहीं. 

भारतीय कप्तान ने इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में केएल राहुल को लेकर कहा कि उन्हें केएल राहुल पर भरोसा है. वो नंबर चार और पांच पर अच्छी बैटिंग करते हैं. टेस्ट में वो विकेटकीपिंग कर सकते हैं. मुझे पता है कि वो कितने वक़्त तक ऐसा कर सकते हैं. 

रोहित शर्मा ने टीम के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को लेकर कहा कि बीते 5 से 7 सालों में भारतीय पेसर ने विदेशी सरज़मीं पर अच्छा प्रदर्शन किया है. हम शमी को मिस करेंगे. युवा उनकी जगह लेने की कोशिश करेंगे. हालांकि ये आसान नहीं होगा.

तीसरे गेंदबाज़ को लेकर भारतीय कप्तान ने कहा कि प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार ने अच्छा प्रदर्शन किया है. बुमराह और सिराज हमारे पास हैं. अब देखना ये होगा कि हमें स्विंग या सीम, किस तरह का गेंदबाज़ चाहिए होगा, इस बात का फैसला हम पिच देखकर करेंगे. 

टीम में मौजूद खिलाड़ियों के टेस्ट खेलने को लेकर हिटमैन ने कहा कि खिलाड़ी टेस्ट खेलना चाहते हैं, मैंने सभी की आंखों में पैशन देखा है. टेस्ट सबसे मुश्किल फॉर्मेट है, मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी ज़्यादा से ज़्यादा टेस्ट खेलें. टेस्ट खेलने से खिलाड़ियों की स्किल पता लगती है. 

 

ये भी पढ़ें…

PCB ने यासिर अराफात को बनाया नया हाई-परफॉर्मेंस कोच, क्या अब बदलेगी पाकिस्तान की हालत?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button