खेल

IPL 2023 Virat Kohli Meet Sachin Tendulkar In Wankhede Stadium Before MI Vs RCB Match Watch Video

Virat Kohli Meet Sachin Tendulkar: आज यानी 9 मई, मंगलवार को IPL 2023 का 54वां लीग मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों की भिड़ंत होगी. वहीं इस मुकाबले से पहले आरसीबी के विराट कोहली ने दिग्गज सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की. दोनों की इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों ही दिग्गज हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

यह वीडियो ‘आईपीएल’ के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया गया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली बड़े हंसकर आपस में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों के चेहरों पर भारी मुस्कान दिखाई दे रही है. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर के कान में कुछ कहते हैं. इस तरह से भारतीय क्रिकेट दो दिग्गज बल्लेबाज़ों ने आपस में मुकालात की. 

पिछला हिसाब-किताब बराबर करना चाहेगी मुंबई

आईपीएल 2023 में मुंबई और बैंगलोर की टीमों के बीच यह दूसरी भिड़ंत होगी. इससे पहले खेले गए मैच में आरसीबी ने 8 विकेट से बाज़ी मारी थी. हालांकि वो मैच बैंगलोर के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. वहीं, दोनों के बीच दूसरी यानी आज की भिड़ंत मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में होगी और इस मैच में मुंबई अपना पिछला हिसाब बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. 

इस सीज़न शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं विराट कोहली

वहीं बात की जाए विराट कोहली की तो इस सीज़न अब तक वो शानदार लय में दिखाई दिए हैं. विराट कोहली आरसीबी की ओर से बतौर ओपनर खेल रहे हैं. अब तक इस सीज़न वो कुल 10 मैच खेल चुके हैं, जिसमें बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 46.56 की औसत और 135.16 के स्ट्राइक रेट से 419 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक जड़े हैं और उनका हाई स्कोर 82* रनों का रहा है, जो उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था. 

 

ये भी पढ़ें…

‘IPL ट्रॉफी जीतने के बाद एक साल और खेलेंगे एमएस धोनी…’, सुरेश रैना ने बताया रिटायरमेंट पर माही से क्या हुई बात



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button