खेल

IPL 2023 Virat Kohli And AB De Villiers Hold The Record Of Biggest Partnership Of 229 Runs In IPL Know Details

Highest Biggest Record In IPL: आईपीएल का एक और सीज़न फैंस को मनोरंजित करने के लिए तैयार है. हर बार की तरह इस बार भी फैंस टूर्नामेंट के लिए काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. कल (31 मार्च) 16वें सीज़न का पहला मैच खेला जाएगा. इस सीज़न आरसीबी फैंस एक बार फिर ट्रॉफी की उम्मीद कर रहे हैं. इससे पहले हम आपको आरसीबी के मौजूदा बल्लेबाज़ विराट कोहली और पूर्व बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स के एक ऐसे महा रिकॉर्ड के बारे में बतना जा रहे हैं, जिसे अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है. दरअसल, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने बैटिंग में आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनरशिप बनाई है. 

2016 में बनाया था कीर्तिमान

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ खेले गए एक मैच में आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदार की थी. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 229 रन जोड़े थे. इस मैच में दोनों ही बल्लेबाज़ों ने शतकीय पारी खेली थी. एबी डिविलियर्स ने 52 गेंदों में 248.08 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 10 चौके और 12 छक्कों की मदद से 129* रन बनाए थे. वहीं विराट कोहली ने 55 गेंदों में 198.18 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 109 रनों की पारी खेली थी. उनकी इस पारी में 5 चौके और 8 छक्के शामिल रहे थे.

इस सीज़न यह रिकॉर्ड टूटता है या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा. इसके अलावा, आईपीएल के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम पर ही दर्ज है. 2015 में मुबंई इंडियंस के खिलाफ खेले गए एक मैच में दोनों के बीच नाबाद 215 रनों की साझेदारी हुई थी. ये साझेदारी भी दूसरे विकेट लिए हुई थी. 

पिछले सीज़न केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने की थी सबसे बड़ी साझेदारी

बता दें कि आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और कप्तान केएल राहुल के बीच हुई थी. ओपनिंग पर आकर दोनों बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 210 रन जोड़े थे. इसमें क्विंटन डी कॉक ने 70 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट से 140* रन जड़े थे. उनकी इस पारी में 10 चौके 10 छक्के शामिल रहे थे, वहीं कप्तान केएल राहुल ने 51 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए थे. बता दें कि इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स महज़ 2 रनों से जीती थी.   

 

ये भी पढे़ं…

IPL 2023 Predictions: आईपीएल से पहले संजय मांजरेकर ने की 10 बड़ी भविष्यवाणियां, धोनी के आखिरी सीज़न पर कही ये बात

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button