IPL 2023 Updated Points Table After KKR Win Against CSK By 6 Wickets

CSK vs KKR, IPL 2023 Points Table: आईपीएल के 16वें सीजन में 61 लीग मुकाबलों के मुकाबलों के खत्म होने के बाद अभी तक कोई भी टीम प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को पक्का करने में कामयाब नहीं हो सकी. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज करने के साथ खुद को अभी प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा हुआ है. केकेआर की टीम अब पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर पहुंच गई है. कोलकाता के 13 लीग मुकाबलों के बाद 6 जीत के साथ अब 12 अंक हैं और टीम का नेट रनरेट भी -0.256 का है.
टॉप 4 में अभी गुजरात, चेन्नई, मुंबई और लखनऊ
पॉइंट्स टेबल में अभी टॉप 4 पर गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का कब्जा है. गुजरात टाइटंस ने अब तक 12 मैचों में से 8 में जीत हासिल करने के बाद 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. गुजरात का अभी नेट रनरेट 0.761 का है. दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स 13 मैचों में 15 अंकों के साथ है और उनका नेट रनरेट 0.381 का है.
मुंबई इंडियंस इस समय पॉइंट्स टेबल में 12 मैचों में 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. मुंबई का नेट रेट इस समय -0.117 का है. लखनऊ सुपर जायंट्स टीम 13 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है और उनका नेट रनरेट 0.309 का है.
आरसीबी पहुंची 5वें स्थान पर, पंजाब अब 8वें स्थान पर
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 112 रनों की बड़ी जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब पॉइंट्स टेबल में सीधे 5वें स्थान पर पहुंच गई है. आरसीबी के 12 मैचों में 12 अंक होने के साथ नेट रनरेट 0.166 का है. राजस्थान रॉयल्स अब छठे स्थान पर पहुंच गई है और उनका नेट रनरेट 0.140 का है.
पंजाब 8वें और हैदराबाद 9वें स्थान पर, दिल्ली हुई प्लेऑफ रेस से बाहर
केकेआर की चेन्नई के खिलाफ जीत के बाद पंजाब किंग्स अब पॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ 8वें स्थान पर खिसक गई है. पंजाब का नेट रनरेट अभी -0.268 का है. 9वें स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है जिन्होंने अभी तक 11 मैचों के बाद 4 में जीत हासिल की है. हैदराबाद का नेट रनरेट -0.471 का है. इस सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम दिल्ली कैपिटल्स की है जो 12 मैचों में 4 में ही जीत हासिल कर सके और पॉइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ सबसे निचले पायदान पर हैं.
यह भी पढ़ें…