खेल

IPL 2023 Top IPL Memorable Moments Including Yuvraj Singh Vs Chris Gayle And RCB Here Know The Complete Story

IPL Memorable Moments: आईपीएल का पहला संस्करण साल 2008 में खेला गया था. वहीं, आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से हो रहा है. इस टूर्नामेंट का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. बहरहाल, आज हम नजर डालेंगे आईपीएल इतिहास के पांच ऐसे लम्हों पर, जिसे शायद फैंस कभी भूल पाएं. हालांकि, इस तरह के कई एक से बढ़कर एक वाक्यें हुए हैं, जो फैंस को बरसों तक याद रहेगा.

जब कीरोन पोलार्ड ने अपने मुंह पर बांधी पट्टी…

यह वाक्या आईपीएल 2015 का है. उस मैच में मुंबई इंडियंस के सामने आरसीबी की टीम थी. मैच के दौरान कीरोन पोलार्ड और क्रिस गेल लगातार एक-दूसरे से उलझ रहे थे. जिसके बाद अंपायर को बीच में आना पड़ा. इसके बाद कीरोन पोलार्ड नाराज हो गए और अपने मुंह पर पट्टी बांध ली थी.

जब डेविड वार्नर ने कीरोन पोलार्ड को दिया प्लाइंग किस…

यह वाक्या आईपीएल 2014 का है… इस मैच में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमन-सामने थी. इस मैच में कीरोन पोलार्ड ने डेविड वार्नर को डॉट गेंद फेंकी, जिसके बाद उन्होंने वार्नर को कुछ कहा. इस दौरान दोनों खिलाड़ी के बीच स्लेजिंग हुई… फिर डेविड वार्नर ने कीरोन पोलार्ड को फ्लाइंग किस दिया था.

जब क्रिस गेल और युवराज सिंह आमने-सामने हो गए!

आईपीएल 2015 में क्रिस गेल आरसीबी के लिए खेल रहे थे, जबकि युवराज सिंह दिल्ली टीम का हिस्सा थे. जब बारिश के कारण मैच रोका गया तो सारे खिलाड़ी पवैलियन की तरफ जाने लगे. इसके बाद युवराज सिंह ने मजाकिया अंदाज में क्रिस गेल को बैट दिखाया… यूनिवर्स बॉस भी मजाकिया मूड में युवराज सिंह को जवाब देने के लिए तैयार थे. बहरहाल, दोनों खिलाड़ियों के इस मजाकिया अंदाज ने उस वक्त काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

विराट कोहली और आरसीबी के खिलाड़ियों ने किया जमकर किया भांगड़ा

आईपीएल 2015 का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. इस वायरल वीडियो में विराट कोहली और क्रिस गेल के अलावा आरसीबी के बाकी खिलाड़ियों ने जमकर भांगड़ा किया था. वहीं, इस वीडियो में मंदीप सिंह डांस करते नजर आए थे. आईपीएल फैंस को खिलाड़ियों का यह अंदाज काफी पसंद आया था.

कीरोन पोलार्ड और डीजे ब्रॉवो के बीच आपसी जंग

आईपीएल मैचों के दौरान कई बार ऐसा देखा गया है, जब कीरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रॉवो आमने-सामने हो गए हैं. हालांकि, दोनों की दोस्ती बहुत अच्छी है, लेकिन मैदान पर दोनों दिग्गज कई बार मेजदार स्लेजिंग करते नजर आए. आईपीएल 2013 में कीरोन पोलार्ड को आउट करने के बाद ड्वेन ब्रॉवो ने उनके सामने जमकर डांस किया. हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं था. आईपीएल में कई ऐसा देखने को मिला है, जब ड्वेन ब्रॉवो ने कीरोन पोलार्ड को आउट करने के बाद सामने जाकर खूब जश्न मनाया.

ये भी पढ़ें-

Virat Kohli: ‘अगर मैं उस स्तर पर पहुंच गया जैसा मैं खेलना चाहता हूं तो..’, IPL के पहले RCB फैंस को विराट का मैसेज

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button