खेल

IPL 2023 Sunrisers Hyderabad Skipper Aiden Markram Statement After Losing Match Against Mumbai Indians By 14 Runs

Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 25वां लीग मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच में खेला गया. इस मुकाबले में 193 रनों का पीछा कर रही हैदराबाद की टीम को आखिरी 2 ओवरों में जीत के लिए सिर्फ 24 रनों की दरकार थी लेकिन टीम 178 रन बनाकर 19.5 ओवरों में सिमट गई और उसे 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद टीम की यह इस सीजन में तीसरी हार है. वहीं मुंबई इंडियंस ने अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज की.

इस मुकाबले में करीबी हार का सामना करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान एडेन मार्करम ने अपने बयान में कहा कि हम आज के दिन बिल्कुल भी बेहतर नहीं खेले. हमारी टीम के खिलाड़ियों को इसका श्रेय देना चाहिए कि हम जीत के करीब तक पहुंचने में कामयाब रहे. इस मुकाबले के दौरान पिच का बर्ताव एक जैसा ही देखने को मिला. जब भी हम गेंद से गति को कम कर देते हैं तो वह बल्ले पर अच्छी तरह से नहीं पहुंच रही थी.

एडेन मार्करम ने आगे कहा कि हमें इस हार से बहुत अधिक निराश होने की जरूरत नहीं है. हमें कुछ चीजों में सुधार करने की जरूरत है जिसके बाद हम आने वाले मुकाबलों में अधिक मजबूती के साथ मैदान पर उतरेंगे.

हैदराबाद की तरफ से मयंक और क्लासें का ही दिखा बल्लेबाजी में दम

इस मुकाबले में 193 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 25 के स्कोर तक हैरी ब्रूक और राहुल त्रिपाठी का विकेट गंवा दिया था. इसके बाद मयंक अग्रवाल ने एक छोर से टीम की पारी को संभालते हुए पहले एडेन मार्करम और उसके बाद हेनरिक क्लासें के अहम साझेदारी की और टीम को जीत की जीत तरफ लेकर जाने का प्रयास किया. अग्रवाल ने इस मैच में 48 जबकि क्लासें ने 36 रनों की पारी खेली. इन दोनों के पवेलियन लौटने के साथ अंतिम ओवरों में जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा.

 

यह भी पढ़ें…

IPL 2023: ‘विराट से पूछा- क्या मैं वामिका को डेट पर ले जा सकता हूं…’, RCB vs CSK मैच में दिखा कुछ ऐसा पोस्टर



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button