IPL 2023 RR Won The Match By 3 Runs Against CSK In Match 17 At MA Chidambaram Stadium

CSK vs RR IPL 2023 Match 17: आईपीएल के 16वें सीजन का 17वां लीग मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच में चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में चेन्नई की टीम को 176 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके बाद चेन्नई की टीम 20 ओवरों में 172 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी और उसे 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में चेन्नई के कप्तान धोनी ने जरूर 17 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली लेकिन वह टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी साबित हुई.
ऋतुराज लौटे जल्द कानवे को मिला रहाणे का साथ पहले 6 ओवरों में बने 45 रन
176 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने डीवोन कानवे और ऋतुराज गायकवाड़ की जोड़ी मैदान पर उतरी. इस बार यह जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब नहीं हो सकी और चेन्नई की टीम को 10 के स्कोर पर पहला झटका गायकवाड़ के रूप में लगा जो 8 के निजी स्कोर पर संदीप शर्मा का शिकार बने.
इसके बाद कानवे को अजिंक्य रहाणे का साथ मिला और दोनों ने मिलकर पहले 6 ओवरों में टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 45 रनों तक पहुंचाने के साथ मैच में वापस लेकर आने का काम किया.
अहम समय पर चेन्नई ने गंवा दिया रहाणे का विकेट और राजस्थान ने की वापसी
डीवोन कानवे और अजिंक्य रहाणे की जोड़ी लगातार तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला जारी रखे हुए थी लेकिन 78 के स्कोर पर चेन्नई की टीम को दूसरा झटका रहाणे के रूप में लगा. रविचंद्रन अश्विन ने अहम समय में रहाणे को 31 के निजी स्कोर पर LBW आउट किया. कानवे और रहाणे के बीच में दूसरे विकेट के लिए 43 गेंदों में 68 रनों की साझेदारी देखने को मिली.
अजिंक्य रहाणे के पवेलियन लौटने के साथ राजस्थान की टीम को इस मैच में वापसी का मौका मिल गया. अश्विन ने अपनी 92 के स्कोर पर CSK को तीसरा झटका शिवम दुबे के रूप में दिया जो सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
कानवे भी अर्धशतक पूरा करके लौटे पवेलियन
92 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा चुकी चेन्नई की टीम को डीवोन कानवे से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी. वहीं दूसरे छोर से टीम ने मोईन अली और अंबाती रायडू का विकेट भी 102 और 103 के स्कोर पर गंवा दिया था. डीवोन कानवे ने इस मैच में अपना अर्धशतक तो पूरा किया लेकिन 38 गेंदों में 50 रनों की पारी खेलने के बाद वह युजवेंद्र चहल का शिकार बन गए.
धोनी और जडेजा की जोड़ी ने मैच को बनाया रोमांचक लेकिन नहीं दिला सकी जीत
113 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा चुकी चेन्नई सुपर किंग्स टीम की पारी को रवींद्र जडेजा और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने संभालना शुरू किया, जिसके बाद दोनों मिलकर टीम को जीत की तरफ लेकर जाने लगे. चेन्नई की टीम को आखिरी ओवर में जीत हासिल करने के लिए 21 रनों की दरकार थी. धोनी ने इस ओवर में 2 छक्के लगाने के साथ मैच को काफी रोमांचक भी बना दिया था, लेकिन अंत में चेन्नई को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
धोनी ने इस मैच में 17 गेंदों में 32 रनों की नाबाद पारी खेली तो वहीं जडेजा के बल्ले से 15 गेंदों में 25 रनों की पारी देखने को मिली. राजस्थान की तरफ से गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 जबकि एडम जम्पा और संदीप शर्मा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
राजस्थान की पारी में बटलर ने लगाया अर्धशतक, हेटमायर की किया शानदार अंत
इस मैच में राजस्थान टीम की पारी को लेकर बात की जाए तो उसमें एक बार फिर से जॉस बटलर के बल्ले का कमाल देखने को मिला. बटलर ने इस मैच में 36 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली. इसके अलावा राजस्थान की तरफ से अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी करने उतरे शिमरोन हेटमायर ने 18 गेंदों में 2 चौके 2 छक्कों की मदद से 30 रनों की नाबाद पारी खेली. राजस्थान पारी में अश्विन ने 30 और देवदत्त पद्दिकल ने भी 38 रनों की अहम पारियां खेली.
20 ओवरों में राजस्थान रॉयल्स की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 175 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा ने सिर्फ 21 रन देने के साथ 2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा तुषार देशपांडे और आकाश सिंह ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए.
यह भी पढ़ें…