टेक्नोलॉजी

Amazon Announces Blockbuster Value Days Check Dates Deals And Offers On Smartwatch Smartphone Earbuds And TV

Amazon Blockbuster Value Days: शॉपिंग के शौकीन लोगों के लिए बढ़िया खबर है. जेफ बेजोस के स्वामित्व वाली कंपनी अमेजन ने अपनी ब्लॉकबस्टर वैल्यू डेज सेल शुरू कर दी है. सेल इस समय लाइव है. यह सेल 17 अप्रैल तक चलने वाली है. अगर आप किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर डिस्काउंट या सेल का इंतजार कर रहे थे तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है. सेल में स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और इयरबड्स सहित कई डिवाइस पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है. 

सेल में मिलने वाली छूट 

सेल में इच्छुक खरीदार EMI पर SBI क्रेडिट कार्ड के साथ 10 प्रतिशत की तत्काल छूट पा सकते हैं. यहां हमने ब्लॉकबस्टर वैल्यू डेज सेल में अमेज़न की तरफ से पेश किए जा रही कुछ बेहतरीन डील के बारे में बताया है.

अमेजन ब्लॉकबस्टर वैल्यू डेज सेल की टॉप डील्स

स्मार्टफोन

  • ब्लॉकबस्टर वैल्यू डेज सेल के दौरान, अमेजन 12GB रैम और FHD + डिस्प्ले के साथ Samsung M13 को 10,999 रुपये में ऑफर कर रहा है.
  • इसी तरह, वाईफाई 6, डुअल 5G, 64MP अल्ट्रा स्टेबल कैमरा के साथ आने वाले iQOO Z7 फोन को 18,999 रुपये में ऑफर किया जा रहा है.

स्मार्टवॉच

  • अमेजन 3,990 रुपये की कीमत पर बड़ी डिस्प्ले स्क्रीन, प्रीमियम टच और कंट्रोल के साथ फास्ट्रैक रिफ्लेक्ट VOX स्मार्टवॉच ऑफर कर रहा है.
  • ब्लॉकबस्टर वैल्यू डेज़ सेल के दौरान, फायर-बोल्ट ग्लेडिएटर 1.96-इंच स्मार्ट वॉच अमेजन पर 2,499 रुपये में लिस्टेड है. यह स्मार्टवॉच एआई वॉयस असिस्टेंट और Bluetooth कॉलिंग के साथ 1.96-इंच डिस्प्ले ऑफर करती है.

ईयरबड्स

  • बोट एयरडोप्स एटम 81 Earbuds ब्लॉकबस्टर वैल्यू डेज सेल के दौरान अमेजन पर 1,119 रुपये में उपलब्ध है.

स्मार्ट टीवी डिवाइस

  • चल रही सेल के दौरान Amazon का Fire TV क्यूब 7,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है.
  • अगर आपको बिंज-वॉचिंग पसंद है, तो अमेज़न अपना फायर टीवी स्टिक 4K मैक्स 5,199 रुपये में दे रहा है.

यह भी पढ़ें – खत्म हुआ VI यूजर्स का इंतजार! सामने आ गई कंपनी की 5G लॉन्च डिटेल, इन कंपनियों से किया कॉलेबोरेशन

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button