IPL 2023 RR Vs CSK Chennai Super Kings Ravindra Jadeja Playing His 300th T20 Match Know Details

Ravindra Jadeja’s 300th T20 Match: आईपीएल 16 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे रवींद्र जडेजा आज अपना 300वां T20 मैच खेल रहे हैं. IPL 2023 में आज (27 अप्रैल) चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने हैं. इस मैच के ज़रिए रवींद्र जडेजा अपने करियर का 300वां T20 मैच खेल रहे हैं. दोनों के बीच यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है.
इस खास लिस्ट में जडेजा ने की एंट्री
जडेजा 300 टी20 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. लिस्ट में रोहित शर्मा 414 टी20 मैच के साथ अव्वल नंबर पर हैं. अब तक कुल 8 भारतीय खिलाड़ी 300 या उससे अधिक टी20 खेल चुके हैं.
300 या अधिक टी20 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी
- रोहित शर्मा- 414 टी20 मैच.
- दिनेश कार्तिक- 381 टी20 मैच.
- एमएस धोनी- 369 टी20 मैच.
- विराट कोहली- 368 टी20 मैच.
- सुरेश रैना- 368 टी20 मैच.
- शिखर धवन- 322 टी20 मैच.
- रवि अश्विन- 304 टी20 मैच
- रवि जडेजा- 300 टी20 मैच.
अब तक ऐसा रहा जडेजा का टी20 करियर
आज के मैच को हटाकर रवींद्र जडेजा अब तक अपने करियर में कुल 299 टी20 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 213 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 25.40 की औसत और 128.78 के स्ट्राइक रेट से कुल 3226 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं उनक हाई स्कोर 62* रनों का रहा है.
इसके अलावा टी20 की कुल 268 पारियों में गेंदबाज़ी कराते हुए जडेजा ने 30.11 की औसत से कुल 204 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7.56 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं और उनका बेस्ट 5/16 का रहा है.
अब तक आईपीएल 2023 में ऐसा रहा प्रदर्शन
वहीं इस आईपीएल अब तक उनके प्रदर्शन की बात करें तो वो कुल 7 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 5 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 57 रन बनाए हैं और 7 पारियों मे गेंदबाज़ी करते हुए 17.60 की औसत से 10 विकेट अपने नाम किए हैं.
ये भी पढे़ं…