IPL 2023 RR Schedule Announced For IPL Season 16 Check Rajasthan Royals Fixtures Venue

IPL 2023 Schedule: भारत में क्रिकेट का त्योहार यानी इंडियन प्रीमियर लीग एक बार फिर शुरू होने वाली है. इस बार आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च, 2023 से होगी और पहला मैच आईपीएल 2022 की ट्रॉफी जीतने वाली गुजरात टाइटंस और 4 बार आईपीएल चैंपियन रह चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा.
आईपीएल का पहला और फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा जाएगा. इस बार के सीजन में कुल 74 मैच खेले जाएंगे. इनमें से 70 मैच लीग स्टेज और 4 मैच प्लेऑफ में खेला जाएगा. सभी टीम 14-14 मैच खेलेंगी, जिनमें से 7 उनके घरेलू मैदान और 7 विपक्षी टीमों के मैदानों पर खेला जाएगा.
बता दें कि कोविड-19 के खतरे को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने पिछले कुछ आईपीएल सीजन्स के मैच सीमित मैदान में आयोजित कराए थे. हालांकि, इस बार कई वर्षों के बाद आईपीएल फिर से पुराने स्टाइल में खेला जाएगा.
आईपीएल 2022 के पूरे सीजन अच्छा क्रिकेट खेलने वाली संजू सैमसन की टीम राजस्थान रॉयल्स को फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. इस बार राजस्थान अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करेगी. आइए हम आपको इस टीम का पूरा शेड्यूल बताते हैं.
राजस्थान रॉयल्स का शेड्यूल
2 अप्रैल 2023: राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद
5 अप्रैल 2023: राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, एसीए स्टेडियम, गुवाहटी
8 अप्रैल 2023: राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, एसीए स्टेडियम, गुवाहटी
12 अप्रैल 2023: राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, चेपक स्टेडियम, चेन्नई
16 अप्रैल 2023: राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
19 अप्रैल 2023: राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, सवाई मान सिंह स्टेडियम, जयपुर
23 अप्रैल 2023: राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
27 अप्रैल 2023: राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, सवाई मान सिंह स्टेडियम, जयपुर
30 अप्रैल 2023: राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस, वानखाड़े स्टेडियम, मुंबई
5 मई 2023: राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस, सवाई मान सिंह स्टेडियम, जयपुर
7 मई 2023: राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, सवाई मान सिंह स्टेडियम, जयपुर
11 मई 2023: राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, ईडन गार्डन, कोलकाता
14 मई 2023: राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सवाई मान सिंह स्टेडियम, जयपुर
19 मई 2023: राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला