खेल

IPL 2023 Punjab Kings Captain Shikhar Dhawan Viral And Leaked Video Know What He Said

Shikhar Dhwan Leaked Video: आईपीएल 2023 के बीच पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गई है. लीक हुई इस वीडियो में धवन अपनी निजी ज़िंदगी से जुड़ी कुछ बात करते हुए दिख रहे हैं. टूर्नामेंट में 9 अप्रैल को सनाराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में धवन ने शानदार 99* रनों की शानदार पारी खेली थी. हालांकि इस पारी के बाद भी पंजाब किंग्स जीत दर्ज करने में नाकाम रही थी. अब इन सबसे बीच उनकी लीक हुई वीडियो ने सनसनी फैला दी है. 

भौचक्का रहे गए फैंस, देखें वीडियो

लीक हुई इस वीडियो में धवन किसी पार्टी के बारे में बात कर रहे हैं. धवन कहे रहे हैं कि वो दिल्ली में फॉर्महाउस पार्टी के दौरान किसी से मिले. मिलने वाले को देखते ही धवन काफी खुश हो गए और उसके साथ बहुत ही जल्द ही सहज भी हो गए. वीडियो को देख फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि धवन किसी महिला के बारे में बात कर रहे हैं. 

दूसरी ओर, धवन लंबे वक़्त से अपने तलाक को लेकर परेशान चल रहे हैं. ऐसे में ये कोई महिला हो सकती है, जिससे धवन क प्यार हो गया हो. धवन ने इस वीडियो में बताया कि ये बात उस वक़्त की जब उनके लाइफ में खराब फेस चल रहा था. उन्होंने पहली नज़र में प्यार हो जाने को लेकर भी बात की. वीडियो में धवन को कहते हुए सुना जा सकता है, “देखा, तो देखते ही रहे गया…सुना, तो सुनते ही रहे गया…

वीडियो लेकर नहीं हुई कोई भी पुष्टि

हालांकि, धवन की इस वीडियो को लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. अलग-अलग सोशल मीडिया यूज़र्स वीडियो को चारो तरफ अपलोड कर रहे हैं. गौरतलब है कि शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स अब तक आईपीएल में 3 में से दो जीत अपने नाम कर चुकी है. 

 

ये भी पढ़ें…

BCCI के अधिकारियों की बल्ले-बल्ले, विदेश यात्रा के लिए मिलेंगे हर रोज 82 हजार रुपये!



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button