IPL 2023 Points Table After Match 14 SRH Win Against Punjab Kings By 8 Wickets

IPL 2023 Updated Points Table: आईपीएल के 16वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अपनी पहली जीत दर्ज करते हुए पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोल लिया है. पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मुकाबले को हैदराबाद की टीम ने 144 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 17.1 ओवरों में हासिल करने के साथ अपने नेट रनरेट में भी थोड़ा सुधार किया.
अब पॉइंट्स टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सीधे 8वें स्थान पर 2 अंकों के साथ पहुंच गई है, जिसमें टीम का नेट रनरेट -1.502 का है. इस समय पॉइंट्स टेबल पर आखिरी 2 पायदानों पर मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम हैं जो अब तक अपने अंकों का खाता खोलने में कामयाब नहीं हो सकी हैं. मुंबई का नेट रनरेट इस समय -1.394 का है जबकि दिल्ली का -2.092 का है.
राजस्थान की टीम पहले स्थान पर बरकरार
पॉइंट्स टेबल पर 14 लीग मुकाबलों का अंत होने के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम 4 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है. राजस्थान ने अब तक खेले 3 मुकाबलों में से 2 में जीत दर्ज की है, जिसमें उनका नेट रनरेट 2.067 का है. इसके बाद पॉइंट्स टेबल में दूसरे और तीसरे स्थान पर कोलकाता और लखनऊ की टीम है.
𝗪𝗛𝗔𝗧 𝗔 𝗪𝗜𝗡!👌 👌
1⃣st victory of the #TATAIPL 2023 for @SunRisers as they beat #PBKS by 8⃣ wickets in Hyderabad 👏 👏
Scorecard 👉 https://t.co/Di3djWhVcZ #TATAIPL | #SRHvPBKS pic.twitter.com/DoAFIkaMgb
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2023
कोलकाता की टीम ने गुजरात को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से मात देने के साथ अब पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है, जिसमें टीम का नेट रनरेट 1.375 का है. वहीं तीसरे स्थान पर लखनऊ की टीम 4 अंकों के साथ है जबकि पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर अब गुजरात टाइटंस की टीम पहुंच गई है.
पॉइंट्स टेबल में चेन्नई 5वें और पंजाब अब 6वें स्थान पर
इस समय पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स 3 मैचों में से 2 जीत के साथ 5वें स्थान पर काबिज है, जिसमें टीम का नेट रनरेट 0.356 का है, वहीं 6वें स्थान पर अब पंजाब किंग्स की टीम है जिनके 4 अंक तो है लेकिन टीम का नेट रनरेट -0.235 हो गया है. 7वें स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 2 अंकों के साथ काबिज है.
यह भी पढ़ें…