खेल
IPL 2023 | PHOTOS: लेफ्टी बैटिंग करने में भी माहिर हैं RCB के ग्लेन मैक्सवेल, जानें क्यों स्कूल टीचर ने बनाया था बाएं हाथ का बल्लेबाज़

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैक्सवेल ने इस बारे में बताया था कि वो घर जाकर भी लेफ्टी बैटिंग किया करते थे. धीरे-धीरे वो लेफ्टी बैटिंग करने में माहिर हो गए. अब मैक्सवेल के अंदर लेफ्ट हैंड बैंटिग की कला दिखाई देती है. आज वो आसानी से रिवर्स स्वीप और स्विच हिट जैसे शॉट्स लगा पाते हैं.