ind vs ban 3rd t20 hardik pandya sanju samson mayank yadav out harshit rana debut india playing 11 3rd t20 vs bangladesh hyderabad

India Playing 11 3rd T20i Vs Bangladesh: टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने के बाद अब टीम इंडिया टी20 सीरीज में भी क्लीन स्वीप करना चाहेगी. सूर्यकुमार एंड कंपनी ने बंगाली टाइगर्स को पहले दो टी20 में शिकस्त दे दी है, और अब आज हैदराबाद में तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा. ऐसे में आज टीम इंडिया को बांग्लादेश को पटखनी देकर 3-0 से टी20 सीरीज जीतना चाहेगी. हालांकि, तीसरे टी20 में भारत की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव भी हो सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में युवा टीम इंडिया ने ग्वालियर में खेला गया पहला टी20 सात विकेट से जीता था. इसके बाद दिल्ली में खेले गए दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 86 रनों से मात दी थी. इस तरह भारतीय टीम ने घर पर लगातार सातवीं टी20 सीरीज जीती. अब सूर्या आर्मी तीसरे टी20 में भी जीत दर्ज करना चाहेगी.
तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई और जितेश शर्मा को मिलेगा मौका?
टीम इंडिया सीरीज अपने नाम कर चुकी है. ऐसे में तीसरे व अंतिम टी20 में बेंच पर बैठे कुछ खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद है. अभी तक इस सीरीज में तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई और जितेश शर्मा को मौका नहीं मिला है. हालांकि, तीसरे टी20 में कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं.
हर्षित राणा करेंगे डेब्यू ?
ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 में स्पीड स्टार मयंक यादव को डेब्यू का मौका मिला था. मयंक दूसरे टी20 में भी खेले थे. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या तीसरे टी20 में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मौका मिलेगा या नहीं. हर्षित आईपीएल 2024 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं.
तीसरे टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या/तिलक वर्मा, रियान पराग/जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, मंयक यादव/हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह.