खेल

IPL 2023 Opening Ceremony Oscar Winning Song Naatu Nattu Song Performed By Rashmika Mandanna

Rashmika Mandanna In IPL Opening Ceremony: आईपीएल 2023 ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह के अलावा एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना ने जलवा बिखेरा. इस ओपनिंग सेरेमनी में रश्मिका मंदाना ने अपनी सुपरहिट फिल्म पुष्पा-द राइज के हिट गानें पर समां बांध दिया. इस दौरान अहमदाबाद का नरेन्द्र मोदी स्टेडियम फैंस से खचाखच भरा था. वहीं, अरिजीत सिंह के अलावा एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना ने अपने परफॉरमेंस से फैंस का दिल जीत लिया.

सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना का परफॉर्मेंस वायरल

बहरहाल, सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना का परफॉर्मेंस तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर रश्मिका मंदाना के परफॉर्मेंस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसके अलावा अरिजीत सिंह ने फिल्म पठान का टाइटल सॉन्ग झूमे जो पठान जब गाना गया तब दर्शकों में जोश देखते ही बन रहा था.

अरिजीत सिंह ने बांधा समां

बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह ने केसरिया गाने के अलावा ले पिया और दिल दरिया भी गाया. वहीं, सिंगर अरिजीत सिंह के बाद अभिनेत्री तमन्ना भाटिया अपनी डांस से समां बांध दिया. अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने साउथ के गानों के साथ शुरुआत की. इस दौरान तमन्ना भाटिया ने अपनी अदाओं से फैंस को दिवाना बना दिया. बहरहाल, इस सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है.

ये भी पढ़ें-

IPL 2023, LSG vs DC Probable Playing 11: दिल्ली के खिलाफ लखनऊ की संभावित 11 इलेवन, जानें केएल राहुल के साथ कौन करेगा ओपनिंग



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button