खेल

IPL 2023 Michael Vaughan Says Yashasvi Jaiswal Will Score Century For India Soon MI Vs RR

IPL 2023 Mumbai Indians vs Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार शतक जड़ा. जायसवाल ने 62 गेंदों में 124 रनों की पारी खेली. हालांकि इसके बावजूद राजस्थान को जीत हासिल नहीं हुई. यशस्वी की बेहतरीन पारी के बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने जायसवाल की तारीफ की है. वॉन का मानना है कि वे टीम इंडिया के लिए भी शतक जड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जायसवाल टीम इंडिया के लिए खेलेंगे.

माइकल वॉन ने यशस्वी की पारी के बाद उनकी तारीफ की. ‘इंडिया टुडे’ की खबर के मुताबिक वॉन ने कहा, ”उनको इस तरह देखना अद्भुत है. उनमें रियल टैलेंट है. मैं बहुत ज्यादा प्रेशर नहीं देना चाहूंगा, लेकिन 62 गेंदों में 124 रन बनाना. वे आउट नहीं होते, अगर नो बॉल नहीं होती. टी20 क्रिकेट में और भी कई अच्छी पारियां हैं. लेकिन यह उनके लिए स्पेशल इनिंग्स रही और लंबे वक्त तक याद की जाएगी.” 

उन्होंने यशस्वी के टीम इंडिया के लिए खेलने को लेकर कहा, ”कुछ साल बाद हम सभी ये पारी याद करेंगे. वे टीम इंडिया के लिए खेलेंगे और शतक जड़ेंगे. हम लोग उस वक्त जायसवाल के पहले आईपीएल शतक के बारे में बात करेंगे. यह बहुत ही स्पेशल पारी रही. उनके पास हर तरह के शॉट हैं. वह 360 डिग्री प्लेयर है. उनके पास वह सब कुछ है जो एक मॉर्डन प्लेयर को चाहिए होता है.” 

गौरतलब है कि मुंबई-राजस्थान मैच के बाद यशस्वी इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. ऑरेंज कैप फिलहाल उनके पास आ गई है. जायसवाल ने मुंबई के खिलाफ आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा. उन्होंने अब तक खेले 9 मैचों में 428 रन बनाए हैं. जायसवाल ने इस दौरान एक शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. अगर उनके ओवर ऑल आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 32 मैचों में 975 रन बनाए हैं. 

यह भी पढ़ें : MI vs RR: आखिरी ओवर में हाथ से फिसले मैच पर संजू सैमसन ने दी प्रतिक्रिया, बताया क्या रहा हार का कारण

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button