टेक्नोलॉजी

Whatsapp Working On A New Schedule Group Call Feature For Ios And Android Check Details

WhatsApp Call Schedule : वॉट्सएप अब अपने कॉलिंग फीचर को बेहतर बनाने पर काम कर रहा है. पिछले सालों में वॉट्सएप ने कॉलिंग फीचर में सुधार के लिए कई फीचर्स पेश किए हैं. फीचर्स की पेशकश पूरी नहीं हुई है. लिमिट बढ़ाने से लेकर कॉल लिंक क्रिएट करने तक कई फीचर कॉलिंग में एड करने के बावजूद भी कंपनी अभी भी नए कॉलिंग फीचर लाने की तैयार में है. वॉट्सएप इस बार एक शेड्यूल ग्रुप कॉल पर काम कर रही है. WABEtainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट को देखकर लगता है कि इस फीचर को फ्यूचर अपडेट के साथ रोलआउट किया जा सकता है. 

शेड्यूल ग्रुप कॉल क्या होगा?

फीचर के नाम से ही लग रहा है कि इससे यूजर्स को ग्रुप कॉल को शेड्यूल करने की सुविधा मिलेगी. हालांकि, अभी यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है. वॉट्सएप के हर एक कदम पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABEtainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि Android 2.23.4.4 अपडेट के लिए WhatsApp Beta वर्जन डाउनलोड करने से पता चला है कि कंपनी एक शेड्यूल ग्रुप कॉल नाम के नए फीचर को डेवलप कर रही है. इसकी मदद से भविष्य में यूजर्स को ग्रुप कॉल को शेड्यूल करने में मदद मिलेगी. एंड्रॉयड के लिए यह फीचर अभी भी डेवलपमेंट फेस में है.

क्या iOS में भी मिलेगा फीचर

इसके बाद एक और रिपोर्ट सामने आई, जिसमे कहा गया कि TestFlight ऐप से लेटेस्ट iOS 23.4.0.75 अपडेट के लिए WhatsApp Beta डाउनलोड कर पता चला है कि कंपनी iOS के लिए भी यही फीचर डेवलप कर रही है.  कॉल शेड्यूल फीचर को जल्द iOS पर भी रोलआउट किया जा सकता है. 

कैसे काम करेगा फीचर?

कुल मिलाकर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस के लिए शेड्यूल ग्रुप कॉल फीचर लाने की तैयारी में है. रिपोर्ट के अनुसार, अगर यह फीचर यूजर के अकाउंट के लिए इनेबल होता है तो ऐप में यूजर्स को एक नया शेड्यूलिंग ऑप्शन दिखाई देगा. इसकी मदद से यूजर्स कॉल को पहले से ही शेड्यूल कर पाएंगे. ऐसा करने के लिए, कॉल आइकन पर क्लिक करना होगा. उसके बाद Call Group और Schedule Call का ऑप्शन दिखाई देगा. इनमें से यूजर्स को शेड्यूल कॉल ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. ऐसा करते ही यूजर के सामने एक कैलेंडर शो होगा. यहां आपको दिन सिलेक्ट करना है. इसके बाद नीचे आ रहे क्रिएट ऑप्शन पर क्लिक करना है. यह फीचर वीडियो और वॉइस कॉल दोनों के लिए होगा.

live reels News Reels

यह भी पढ़ें – एंड्रॉयड में भी कर सकते हैं आईफोन जैसी एडिटिंग, ये हैं वो सीक्रेट ऐप्स

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button