मनोरंजन

amitabh bachchan birthday special Caste Change srivastava surname

Amitabh Bachchan Birthday: महानायक अमिताभ बच्चन को किसी इंट्रोडक्शन की जरुरत नहीं है. अमिताभ बच्चन सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और अपने फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. अमिताभ अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में अच्छे से बैलेंस बनाकर चलते हैं. उन्हें फैंस प्यार से बिग बी कहकर बुलाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि अमिताभ का असली नाम अमिताभ बच्चन नहीं बल्कि कुछ और है?  

ये था अमिताभ का असली नाम

बता दें कि अमिताभ बच्चन के पिता उत्तर प्रदेश से थे. वो कायस्थ परिवार से थे और मां सिख परिवार से आती थीं. अमिताभ बच्चन का असली नाम इंकलाब श्रीवास्तव था, जो कि फिर बदल दिया गया.

अमिताभ बच्चन ने अपना सरनेम बदला था. उनका सरनेम श्रीवास्तव था, जिसे बदलकर बच्चन किया गया था. अमिताभ ने खुद इसके बारे में बात की थी. 


क्यों बदला अमिताभ का सरनेम?

कौन बनेगा करोड़पति में उन्होंने बताया था कि बच्चन सरनेम उनके पिताजी श्री हरिवंश राय बच्चन की देन है. अमिताभ ने बताया- मेरे पिताजी जाति के बंधन में बंधना नहीं चाहते थे. वो आजाद रहना चाहते थे. उन्हें कवि होने के नाते बच्चन सरनेम मिला. फिर जब स्कूल में मेरे एडमिशन के लिए गए थे तो टीचर ने सरनेम पूछा तो पिताजी ने सरनेम बच्चन बताया. तभी से बच्चन सरनेम पड़ा. हमारे सरनेम से आप जाति के बारे में पता नहीं लगा पाएंगे. इसीलिए पिताजी ने ये जानबूझ कर किया था. मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने ऐसे घर में जन्म लिया और बच्चन सरनेम के साथ पैदा हुआ.

वर्क फ्रंट पर अमिताभ बच्चन को पिछली बार फिल्म कल्कि 2898 एडी में देखा गया था. इस फिल्म में अमिताभ अश्वत्थामा के रोल में थे. फिल्म में अमिताभ के रोल की सबसे ज्यादा तारीफ हुई थी.

अब अमिताभ तमिल फिल्म Vettaiyan में नजर आएंगे. इसके अलावा उनके हाथ में आंख मिचौली 2 भी है.

ये भी पढ़ें- ‘मेरी एक गलती होगी तो मुझे तो निकाल देंगे’, राधिका मदान ने नेपोटिज्म पर तोड़ी चुप्पी



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button