IPL 2023 KKR Won The Match By 6 Wickets Against CSK In Match 61 At MA Chidambaram Stadium

CSK vs KKR, IPL 2023 Match 61: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से इस सीजन अपनी पिछली हार का बदला लेते हुए उन्हें 6 विकेट से मात दी. 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने इस लक्ष्य को कप्तान नितीश राणा और रिंकू सिंह की बेहतरीन पारियों के दम पर इस मुकाबले को अपने नाम किया. दोनों ही खिलाड़ियों के बीच में चौथे विकेट के लिए 99 रनों साझेदारी भी देखने को मिली. केकेआर ने इस लक्ष्य को 18.3 ओवरों में हासिल किया.
केकेआर ने पहले 6 ओवरों में गंवा दिए 3 विकेट
145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की इस मुकाबले में शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं देखने को मिली. केकेआर को पारी के पहले ही ओवर में 4 के स्कोर पर रहमनुल्लाह गुरबाज के रूप में पहला झटका लगा जो सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 21 के स्कोर पर कोलकाता को दूसरा झटका वेंकटेश अय्यर के रूप में लगा जो 9 रन बनाकर आउट हुए. 33 के स्कोर पर कोलकाता को तीसरा झटका जेसन रॉय के रूप में लगा. केकेआर की टीम पहले 6 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 46 रन तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी.
नितीश राणा और रिंकू सिंह की साझेदारी ने कोलकाता को दिलाई एकतरफा जीत
पहले 6 ओवरों में 3 विकेट गंवाने के बाद कोलकाता की पारी को कप्तान नितीश राणा और रिंकू सिंह ने संभालते हुए 10 ओवरों में टीम का स्कोर 67 रनों तक पहुंचा दिया. यहां से रिंकू ने एक छोर से तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला शुरू किया. केकेआर ने 15 ओवरों के खत्म होने के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 117 रन बना लिए थे.
रिंकू सिंह ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए इस मैच में 39 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. रिंकू इस मैच में 43 गेंदों में 54 रनों की पारी खेलने के बाद रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. नितीश राणा और रिंकू के बीच में चौथे विकेट के लिए 76 गेंदों में 99 रनों की साझेदारी देखने को मिली.
नितीश राणा ने मैच में 57 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को मुकाबले में 6 विकेट से जीत दिलाकर वापस लौटे. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से गेंदबाजी में दीपक चाहर ने 3 विकेट हासिल किए.
चेन्नई की पारी में शिवम दुबे ने खेली 49 रनों की पारी, सुनील नरेन ने दिखाया गेंद से दम
इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की पारी को लेकर बात की जाए तो उसमें शिवम दुबे के बल्ले का कमाल देखने को मिला. चेन्नई की टीम एक समय मुकाबले में 72 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा चुकी थी. शिवम ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी करने के साथ टीम को मुकाबले में लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया. शिवम दुबे ने 48 नाबाद रनों की पारी खेली. केकेआर के लिए सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें…