IPL 2023 KKR Vs SRH Get To Know The Points Table Team Position Statistics And Other Records

SRH vs KKR, IPL 2023, IPL 2023 Points Table: हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad) में गुरुवार को आईपीएल 2023 का 47वां मुकाबला खेला गया. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेले गए इस मैच में KKR ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 171 रन बनाए. जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 166 रन ही बना सकी. KKR ने पांच रन से इस मुकाबले को जीतकर 2 अंक प्राप्त किए. इसके साथ ही नीतिश राणा की कप्तानी वाली टीम ने प्लेऑफ की उम्मीदों को भी जिंदा रखा है.
अंक तालिका में नहीं बदला स्थान
कोलकाता ने इस मुकाबले को भले ही जीत लिया हो लेकिन अंक तालिक में उनके स्थान में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कोलकाता ने आईपीएल 2023 में अब तक 10 मैच खेले हैं, इसमें से उन्हें 4 में जीत मिली है वहीं 6 में हार का सामना करना पड़ा है. 8 अंकों के साथ टीम पॉइंट टेबल में 8वें पायदान पर है. वहीं हैदराबाद ने अब तक खेले 9 मैचों में से सिर्फ तीन मुकाबले जीते हैं और 6 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. 6 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है.
गुजरात टॉप पर बरकरार
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस 12 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर बनी हुई है. जबकि दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम काबिज है. इसके अलावा माही की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे नंबर पर है. लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के 11-11 अंक हैं. इसके अलावा चौथे, पांचवें, छठे और सातवें नंबर पर क्रमशः राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीम काबिज है. राजस्थान, बैंगलोर, मुंबई और पंजाब के 10-10 अंक हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स 8वें नंबर पर है. जबकि इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद नौवें और दिल्ली कैपिटल्स दसवें नंबर पर काबिज है. कोलकाता के 8 अंक तो हैदराबाद और दिल्ली के 6-6 अंक हैं.
ये भी पढ़ें: