IPL 2023 KKR Vs RR Who Will Win Today IPL Match 56 Kolkata Knight Riders Vs Rajasthan Royals Match Prediction

Indian Premier League 2023: आईपीएल का यह सीजन अब काफी रोमांचक दौर में पहुंच चुका है. ऐसे में सभी टीमों के लिए प्रत्येक मुकाबला टॉप 4 में जगह बनाने के नजरिए से काफी अहम है. इस सीजन के 56वें लीग मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की भिड़ंत देखने को मिलेगी. दोनों ही टीमों के अभी पॉइंट्स टेबल में 10-10 अंक हैं और जो भी टीम यह मैच जीतेगी वो सीधे टॉप 4 में पहुंच जाएगी.
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह सीजन अब तक काफी उतार-चढ़ाव भरा साबित हुआ है. केकेआर ने 11 मुकाबले खेलने के बाद 5 में जीत दर्ज की जबकि 6 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. केकेआर ने अपने पिछले दोनों ही मुकाबलों में करीबी जीत हासिल करने के साथ खुद को प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखा हुआ है.
राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन की शुरुआत शानदार तरीके से करते हुए पहले 5 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की थी. इसके बाद टीम के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली और उन्होंने पिछले 6 मुकाबलों में से 5 में हार का सामना किया है.
अभी तक दोनों टीमों के बीच दिखी लगभग बराबरी की लड़ाई
कोलकाता और राजस्थान के बीच आईपीएल में एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड की बात की जाए तो लगभग बराबरी की लड़ाई देखने को मिली है. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं इसमें कोलकाता ने 14 जबकि राजस्थान ने 12 मैचों में जीत हासिल की है.
लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम का रहा पलड़ा भारी
दोनों टीमों के बीच में यह अहम मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा. यहां पर अभी तक खेले गए 83 आईपीएल मुकाबलों में 49 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम सिर्फ 34 मैचों में ही मैच को अपने नाम करने में कामयाब हुई है. इस सीजन यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 200 से अधिक का अभी तक देखने को मिला है.
केकेआर का अपने होम ग्राउंड पर दिख रहा पलड़ा भारी
इस मैच के परिणाम को लेकर बात की जाए तो फॉर्म के आधार पर कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा अपने होम ग्राउंड पर साफतौर पर भारी दिख रहा. इस मैच में टॉस भी काफी अहम भूमिका अदा करेगा क्योंकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए ओस की वजह से रन बनाना थोड़ा आसान हो जाता है. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम पर बड़ा स्कोर बनाने का भी दबाव देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें…
Asia Cup 2023: मुश्किल में एशिया कप, बांग्लादेश और श्रीलंका ने UAE में खेलने से किया मना