खेल

IPL 2023: DC Ishant Sharma Match Winning Last Over Know His Performances This Season

GT vs DC, IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 5 रनों की करीबी जीत हासिल करने के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को भी जिंदा रखा. दिल्ली को इस मैच में 131 रनों का बचाव करना था, जिसके लिए उसके गेंदबाजों को काफी बेहतर प्रदर्शन अभी तक इस सीजन शानदार खेल दिखाने वाली गुजरात के खिलाफ करना था. दिल्ली के लिए अनुभवी इशांत शर्मा ने 4 ओवरों में 23 रन देते हुए 2 विकेट हासिल करने के साथ टीम की जीत में काफी अहम भूमिका अदा की.

गुजरात की टीम ने 19वें ओवर का खेल खत्म होने पर 5 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए थे. उसे आखिरी ओवर में सिर्फ 12 रनों की दरकार थी. ऐसे में दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी की कमान इशांत शर्मा को सौंपी गई, जिन्होंने अपनी पहली गेंद पर 2 रन दिए और इसके बाद दूसरी गेंद पर सिर्फ 1 रन. राहुल तेवतिया के स्ट्राइक पर आने के बाद इशांत ने तीसरी गेंद उन्हें ऑफ स्टंप के बाहर फेंकते हुए डॉट करा ली. इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर इशांत ने राहुल तेवतिया को कैच आउट कराते हुए टीम की जीत को पूरी तरह से लगभग पक्का कर दिया था.

इशांत शर्मा ने अपने ओवर की आखिरी 2 गेंदों पर सिर्फ 3 रन देते हुए दिल्ली को इस मैच में एक रोमांचक जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की. आईपीएल में इशांत शर्मा से पहले डेनियल सैम्स ने आखिरी ओवर में 9 रन बचाए थे, जिसके बाद अब इशांत उनके बाद 12 रन आखिरी ओवर में गुजरात के खिलाफ बचाने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं.

आईपीएल में वापसी के साथ इशांत ने अब तक दिखाया शानदार प्रदर्शन

आईपीएल में लंबे समय के बाद इशांत शर्मा को खेलने का मौका इस सीजन में मिला. जिसमें उन्होंने अभी तक अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया है. इशांत को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली की टीम को मिली जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया था. उन्होंने उस मैच में 3 ओवरों में सिर्फ 18 रन देते हुए 1 विकेट हासिल किया था.

 

यह भी पढ़ें…

IPL 2023: मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी से बरपाया कहर, नाम किए कई बड़े रिकॉर्ड



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button