IPL 2023 Chennai Super Kings Top In Points Table Win Against Kolkata Knight Riders Match 33

IPL 2023 Updated Points Table After KKR vs CSK Match: आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का दबदबा साफतौर पर देखने को मिल रहा है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम ने इस सीजन में अब तक 7 मैचों में से 5 में जीत दर्ज करने के साथ पॉइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया है. चेन्नई की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच में 49 रनों से जीत दर्ज करने के साथ अपने नेट रनरेट में भी काफी सुधार किया जो अब 0.662 पर पहुंच गया है.
राजस्थान को आरसीबी के खिलाफ हार से हुआ नुकसान
अभी तक इस सीजन में नंबर-1 के पायदान पर रहने वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम अब पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आ गई है. राजस्थान के पास अपना पहला स्थान बरकरार रखने का मौका था, लेकिन वह आरसीबी के खिलाफ मैच में उन्हें 7 रनों से हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान की टीम अब तक 7 मैचों में 4 जीत और 3 हार के साथ दूसरे स्थान पर है, जिसमें टीम का नेट रनरेट 0.844 का है.
पॉइंट्स टेबल में तीसरे और चौथे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस की टीम है जिसमें दोनों ही टीमों के इस समय 8-8 अंक हैं. लखनऊ की टीम का बेहतर नेट रनरेट होने की वजह से वह इस समय तीसरे स्थान पर काबिज है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहुंची 5वें नंबर पर
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 7 रनों से जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पॉइंट्स टेबल में अब 8 अंकों के साथ 5वें पायदान पर पहुंच गई है. आरसीबी की टीम ने अब तक 7 मुकाबलों में 4 में जीत दर्ज की है जबकि 3 में हार का सामना किया है. आरसीबी का नेट रनरेट इस समय -0.008 है. पॉइंट्स टेबल में छठे और 7वें स्थान पर पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम है जिसमें पंजाब के 8 अंक जबकि मुंबई के 6 अंक इस समय हैं.
अंतिम 3 पायदान पर कोलकाता, हैदराबाद और दिल्ली
49 रनों की बड़ी हार के बाद अब कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर पहुंच गई है. केकेआर की टीम ने 7 मैचों में जहां सिर्फ 2 में जीत दर्ज की है वहीं उन्हें 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और टीम का नेट रनरेट इस समय -0.186 का है. पॉइंट्स टेबल में अंतिम 2 पायदान पर हैदराबाद और दिल्ली की टीम है. जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के इस समय 4 अंक जबकि दिल्ली कैपिटल्स के 2 अंक हैं.