IPL 2023 Aiden Markram Statement After Winning Against Delhi Capitals By 9 Runs

Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन के 40वें लीग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 9 रनों से मात देते हुए इस सीजन अपनी तीसरी जीत दर्ज की. सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासें के बल्ले से शानदार अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली. इसके अलावा गेंदबाजी में मयंक मार्कंडे ने 4 ओवरों में सिर्फ 20 रन देते हुए 2 अहम विकेट हासिल किए.
इस मुकाबले में जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान एडेन मार्करम ने अपने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि टीम के शानदार प्रयास से हमें यह जीत मिली. सभी खिलाड़ियों ने अपनी भूमिका को पूरी तरह से निभाया. मुझे इसमें कोई दिक्कत नहीं यदि कोई सही नजरिए से खेलने की कोशिश में असफल होता है. इससे हमें एक खिलाड़ी को समझने में आसानी होती है. इसका पूरा श्रेय टीम को जाना चाहिए.
एडेन मार्करम ने अपने बयान में आगे कहा कि हेनरिक क्लासें शानदार फॉर्म में हैं और अभिषेक ने दिखाया कि वह कितनी कड़ी मेहनत लगातार कर रहा है. क्लासें ने खुद को बैक करते हुए आक्रामक बल्लेबाजी करना जारी रखा. हमें इस मैच में वापसी करने के लिए विकेट हासिल करना था और हमने बीच के ओवरों में 2 अहम विकेट हासिल किए.
The Delhi Capitals came close to the target but it’s @SunRisers who emerge victorious in Delhi 👏🏻👏🏻#SRH register a 9-run victory over #DC 👌🏻👌🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/iOYYyw2zca #TATAIPL | #DCvSRH pic.twitter.com/S5METD41pF
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2023
गेंदबाजों ने अपनी भूमिका को पूरी तरह से निभाया
मार्करम ने अपने गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि इस पिच पर गेंद थोड़ा रुककर आ रही थी. जिसका लाभ गेंदबाजों ने उठाते हुए शानदार तरीके से सही जगह बॉलिंग की. यह जीत हमारी टीम के आत्मविश्वास को जरूर बढ़ाएगी.
सनराइजर्स हैदराबाद की यह 8 मुकाबलों में तीसरी जीत है और वह इस समय पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर काबिज हैं. टीम को टॉप 4 में जगह बनाने के लिए आने वाले मुकाबलों काफी बेहतरीन खेल दिखाना होगा. हैदराबाद को अपना अगला मैच 4 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है.
यह भी पढ़ें…