खेल

IPL 2023: 111 Meter Six By CSK Shivam Dube Aganist RCB Know Details

RCB vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सामने जीत के लिए 227 रनों का लक्ष्य रखा है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ड्वेन कॉन्वे (Devon Conway) ने सबसे ज्यादा 45 गेंदों पर 83 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के जड़े. इसके अलावा शिवम दुबे (Shivam Dube) ने ताबड़तोड़ पारी खेली.

शिवम दुबे ने जड़ा 111 मीटर लंबा छक्का

शिवम दुबे ने 27 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 5 छक्के जड़े. दरअसल, इस मैच में शिवम दुबे ने 111 मीटर लंबा छक्का लगाया. हालांकि, इस सीजन कोई पहली बार शिवम दुबे ने 100 मीटर से लंबा छक्का नहीं जड़ा है, बल्कि वह इससे पहले भी सीजन में 100 मीटर से बड़ा छक्का लगा चुके हैं.

शिवम दुबे ने सीजन में तीसरी बार सौ मीटर से लंबा छक्का जड़ा

दरअसल, आईपीएल 2023 सीजन में तीसरी बार ऐसा हुआ, जब शिवम दुबे ने 100 मीटर से लंबा छक्का जड़ा. इससे पहले शिवम दुबे ने 101 मीटर और 103 मीटर लंबा छक्का लगाया. बताते चलें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 226 रनों का स्कोर बनाया है. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने जीत के लिए 227 रनों का लक्ष्य है. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फैफ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, खबर लिखे जाने तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 13 ओवर में 3 विकेट पर 146 रन बना चुके हैं. इस वक्त रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फैफ डु प्लेसी और शाहबाज अहमद क्रीज पर हैं.

ये भी पढ़ें-

IPL 2023: हर्षल पटेल ने डाली लगातार 2 बीमर…अंपायर ने गेंदबाजी से हटाया, जानें फिर क्या हुआ

RCB vs CSK 1st Innings Highlights: डेवोन कॉनवे और शिवम दुबे के आगे बेबस नजर आए बैंगलोर के गेंदबाज, CSK ने RCB को दिया 227 का लक्ष्य



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button