टेक्नोलॉजी

IPhone 15 Features Apple Tipped To Launch IPhone 15 Pro Max With No Buttons Know All Details

iPhone 15 : हर साल एपल के आईफोन का कई लोगो को बेसब्री से इंतजार रहता है. आईफोन 15 के लॉन्च होने में अभी काफी समय बाकी है, लेकिन इसके बावजूद भी लीक्स अभी से मिलनी शुरू हो चुकी हैं. लीक रिपोर्ट्स की मानें तो एपल अपने iPhone 15 सीरीज में कई बड़े बदलाव कर सकता है. कहा जा रहा है कि एपल के अपकमिंग आईफोन में लाइटनिंग पोर्ट नहीं बल्कि USB टाइप C मिलेगा. वहीं, दूसरी तरफ खबर यह भी है कि अब आईफोन के सभी मॉडल नए डायनेमिक आइलैंड फीचर के साथ आएंगे और स्टैंडर्ड वेरिएंट में 48-मेगापिक्सल का रियर कैमरा के साथ आएगा. 

iPhone 15 में नहीं होंगे बटन ? 

अब एक टिपस्टर, Ice Universe ने ट्विटर पर दावा किया है कि iPhone 15 Pro Max या iPhone 15 Ultra बिना किसी बटन के आ सकता है. अगर ऐसा होता है तो यह अब तक का एक बड़ा डिज़ाइन चेंज होगा. शेयर किया गया फोटो देखकर पता चलता है कि इसमें छोटे लेकिन मोटे बेजेल का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

टिप्सटर मिंग-ची-कुओ ने भी हाल ही में दावा किया था कि iPhone 15 प्रो मॉडल में कोई फिजिकल बटन नहीं हो सकता है. फोन नए सॉलिड-स्टेट बटन के साथ आ सकता है, जो फिजिकल रूप से बटन दबाए बिना यूजर्स के स्पर्श से काम करेंगे.  

आईफोन 15 की अन्य डिटेल

पुरानी रिपोर्ट्स पर गौर किया जाए तो यह बात सच लगती है कि इस बार कंपनी डिजाइन को लेकर बहुत ज्यादा बदलाव करने की प्लानिंग कर रही है. लीक्स में ऐसा भी कहा गया था कि कैमरा सेंसर का साइज बड़ा हो सकता है, जिससे पता चलता है कि आईफोन 14 सीरीज की तुलना में दमदार कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है. 

सैमसंग vs आईफोन 

आईफोन की कैमरा क्वालिटी लोगो को बहुत पसंद आती है. कई लोग तो कैमरा की वजह से ही आईफोन लेते हैं. हालांकि, कंपनी ने अभी तक 48MP से ऊपर का सेंसर इस्तेमाल नहीं किया है. वहीं, एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करने वाले हैंडसेट में 200MP का कैमरा सेटअप तक देखने को मिल रहा है. हाल ही में Samsung Galaxy S23 Ultra में 200MP कैमरा सेंसर दिया गया है.

यह भी पढ़ें – सैमसंग के फोल्डेबल फोन के बाद, ये कंपनी ला रही रोल होने वाला फोन, 5 इंच से डिस्प्ले 6.5 इंच हो जाएगी



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button