उत्तर प्रदेशभारत

डकैती का था प्लान… पहुंच गई पुलिस, मुठभेड़ में 4 बदमाशों को मारी गोली | Chandauli robbery case police shot 4 criminals in encounter

डकैती का था प्लान... पहुंच गई पुलिस, मुठभेड़ में 4 बदमाशों को मारी गोली

बदमाशों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए योगी सरकार पूरी तरह से शिकंजा कसे हुए है. पुलिस चुन-चुन कर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी पर चंदौली पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है. चंदौली पुलिस ने दो जगहों पर हुई मुठभेड़ में 4 बदमाशों को गोली मारी है. बताया जा रहा है कि ये सभी बदमाश बाबरिया गिरोह के सदस्य हैं. ये सभी बदमाश डकैती की योजना बना रहे थे.

अपराधियों के ठिकाने पर दबिश देने पहुंची पुलिस पर ही फायरिंग कर दी गई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग करना शुरू कर दिया. इसमें चार बदमाशों को गोली लगी है. पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद अन्य बदमाश रेललाइन के रास्ते फरार हो गए.

अलीनगर इलाके में हुई कार्रवाई

बाबरिया गिरोह के खिलाफ सकलडीहा सदर व सैयदराजा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है. पुलिस की बदमाशों संग हुई ये मुठभेड़ अलीनगर इलाके में हुई है. इसमें 4 बदमाशों को गोली लगी है. सभी घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी चन्दौली समेत अन्य आलाधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें

डकैती डालने प्रयास हुआ असफल

इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए चंदौली के एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने कहा कि पिछले दिनों अलीनगर थाना क्षेत्र में डकैती डालने का असफल प्रयास हुआ था. इसके बाद से पुलिस बदमाशों पर कार्रवाई के लिए लगातार दबिश दे रही है. बदमाशों के ठिकाने पर पुलिस दबिश देने पहुंची तभी ये कार्रवाई की गई है.

चोरी करने गए बदमाश के पैर में मारी गोली

वहीं, दूसरी ओर बुलंदशहर के ककोड़ में 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश फरमान के पैर में गोली लगने से घायल हो गया. बुलंदशहर से ककोड़ में चोरी की वारदात को अंजाम देने जा रहा था. शातिर बदमाश फरमान के खिलाफ 2 साल में 23 मुकदमे दर्ज है. ये बदमाश बुलंदशहर के लिए सिर दर्द बन गया था. ककोड़ थाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में ये बदमाश घायल हुआ है.

(इनपुट- विवेक/चंदौली)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button