Pakistan And Other Four Test Playing Nation Never Scored 400 Runs In ODI Zimbabwe Made 408 Runs Total Vs United States Know Details

Zimbabwe Cricket’s ODI Record: ज़िम्बाब्वे की टीम ने आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 में खेलते हुए इतिहास रच दिया है. ज़िम्बाब्वे ने युनाइटेड स्टेट्स के खिलाफ खेले गए मैच में वनडे में अपना सबसे बड़ा 408 रनों का स्कार बनाया. ज़िम्बाब्वे ने अपने इस रिकॉर्ड के साथ पाकिस्तान टीम को पछाड़ दिया है. पाकिस्तान टीम ने अब तक वनडे में 400 रनों का आंकड़ा नहीं हुआ है.
पाकिस्तान के अलावा टेस्ट प्लेइंग नेशनल वेस्टइंडीज़, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने भी अब तक वनडे क्रिकेट में 400 रनों के टोटल का आंकड़ा नहीं हुआ है. मौजूदा वक़्त में कुल 12 टेस्ट प्लेइंग नेशनल हैं, जिसमें पाकिस्तान समेत पांच ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 400 रनों के टोटल का आंकड़ा नहीं छुआ है.
ज़िम्बाब्वे ने वनडे में 400 रनों से ज़्यादा का टोटल बनाकर दो बार वर्ल्ड कप विजेता वेस्टइंडीज़ और एक बार वर्ल्ड कप जीत चुकी पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पछाड़ दिया है. पाकिस्तान ने वनडे में सबसे बड़ा टोटल 399/1 रनों का बनाया है. गौर करने बात है कि पाकिस्तान वनडे में अब तक का अपना सबसे बड़ा टोटल ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 2018 में बनाया था.
शतक से चूके ज़िम्बाब्वे कप्तान सीन विलियम्स
वहीं वर्ल्ड कप क्वालिफायर में ज़िम्बाब्वे और युनाइटेड स्टेट्स के बीच खेले जा रहे मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ज़िम्बाब्वे ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 408 रन बोर्ड पर लगाए. टीम की ओर से कप्तान सीन विलियम्स ने 101 गेंदों में 21 चौके और 5 छक्कों की मदद से 174 रनों की पारी खेली. इस पारी में विलियम्स का स्ट्राइक रेट 172.28 का रहा.
वेस्टइंडीज़ को भी हरा चुकी है ज़िम्बाब्वे
क्वालिफायर मैचो में ज़िम्बाब्वे की टीम दो बार वर्ल्ड कप विजेता वेस्टइंडीज़ को भी शिकस्त दे चुकी है. ज़िम्बाब्व ने वेस्टइंडीज़ को 35 रनों से शिकस्त दी थी. इसके अलावा टीम ने नेपाल को 8 विकेट से और नीदरलैंड्स ने 6 विकेट से हराया था.
ये भी पढ़ें…
Watch: World Cup में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं केन विलियमसन, खुद दिया इंजरी अपडेट