Instagram Flipside Feature here is what it means how to create and advantages

आप सभी इंस्टाग्राम पर जरूर एक्टिव होंगे. हर दिन आपके साथ कई लोग भी जुड़ते होंगे. कुछ अटपटे होते हैं तो कुछ रियल फॉलोअर्स भी होते हैं तो सच में आपके काम को पसंद करते हैं. सोशल मीडिया के इस जमाने में अक्सर हम सभी को गलत तरह के मेसेजेस मिलते रहते हैं. विशेषकर लड़कियों की पोस्ट पर ज्यादा भद्दे कमेंट देखने को मिलत हैं. लड़कों के मुकाबले लड़कियों को गंदे मेसेजेस का सामना भी डेली करना पड़ता है. कोई पोस्ट डाली नहीं कि सामने से भद्दे मेसेजस आदि मिलना शुरू हो जाते हैं.
इस सब परेशनी से बचाने के लिए इंस्टग्राम एक नए फीचर को ला रही है. बल्की कई यूजर्स को ये मिल भी चुका है. एक्स पर यूजर्स ने इसकी जानकारी शेयर की है. इंस्टाग्राम Flipside नाम से एक फीचर ला रही है जिसमें यूजर्स अपनी प्रोफाइल को फ्लिप कर कुछ खास लोगों के साथ नए नाम, फोटो, पोस्ट आदी के साथ जुड़ सकते हैं.
क्या है Flipside फीचर?
इंस्टाग्राम के फ्लिपसाइड फीचर के तहत आप कुछ खास लोगों के लिए एक अलग प्रोफाइल अपने वर्तमान अकाउंट के साथ ही बना पाएंगे. यानि बिना पुराने अकाउंट को खोए हुए आप एक दूसरी प्रोफाइल जिसमें आपका नाम, प्रोफाइल पिक्चर, रील, फोटो, पोस्ट आदि सब कुछ अलग होंगी, इसे बना सकते हैं और केवल वही लोग ये सब देख पाएंगे जिन्हें आप इस प्रोफाइल में एड करेंगे.
Post by @mattnavarra
View on Threads
अपनी नार्मल प्रोफाइल और खास लोगों के लिए बनाई गई प्रोफाइल के बीच आप एक बटन से स्विच कर पाएंगे जो आपको प्रोफाइल पेज पर बॉटम में मिलेगा. आप बेहतर तरीके से समझ पाएं इसलिए हम यहां एक वीडियो जोड़ रहे हैं.
ध्यान दें, फिलहाल ये फीचर कुछ ही यूजर्स को मिला है. कंपनी इसे धीरे-धीरे सभी के लिए रोलआउट कर सकती है. एक तरह से आप कह सकते हैं कि अब खास लोगों के लिए आपको दूसरा प्राइवेट अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है. आप एक ही अकाउंट में दूसरे प्रोफाइल से ऐसे लोगों के साथ जुड़ सकते हैं. इससे आप नेगटिव लोगों से भी बचे रहेंगे.
यह भी पढ़ें