टेक्नोलॉजी

Instagram Channel A New Feature Announced By Mark Zuckerberg Know All About It Here

Instagram Channel: मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम पर एक नए फीचर की शुरुआत की है जिसका नाम ‘ब्रॉडकास्ट चैनल’ रखा गया है. इस फीचर का लाभ इंस्टाग्राम क्रिएटर्स को होगा. इसके जरिए क्रिएटर्स अपने फॉलोअर्स को मैसेज कर पाएंगे. यानी क्रिएटर एक बार में कई फॉलोअर्स को मैसेज, इमेज, पोल क्वेश्चन आदि भेज पाएंगे. वहीं, चैनल में मौजूद फॉलोअर्स केवल मैसेज पर रिएक्ट कर पाएंगे. मार्क जुकरबर्ग ने इस फीचर की शुरुआत खुद एक ब्रॉडकास्ट चैनल बनाकर की है जहां वे मेटा प्लेटफार्म में आने वाले नए अपडेट की जानकारी देंगे. 


सिर्फ यहां कुछ लोगों के लिए लाइव किया गया है फीचर

बता दें, फिलहाल इंस्टाग्राम चैनल फीचर यूएस में कुछ यूजर्स के लिए जारी किया गया है. इसकी टेस्टिंग अभी चल रही है जो आने वाले समय में सभी के लिए लाइव किया जाएगा. इस फीचर की मदद से क्रिएटर्स अपने फॉलोअर्स को आने वाले अपडेट या ‘बिहाइंड द सींस’ की जानकारी दे सकते हैं. ये भी कहा जा रहा है कि इंस्टाग्राम आने वाले दिनों में ब्रॉडकास्ट चैनल में और नए फीचर जोड़ेगा जिससे क्रिएटर और फॉलोअर्स का एक्सपीरियंस और बेहतर हो सके. 

उदाहरण से समझिए

मान लीजिए आप एक पॉपुलर क्रिएटर हैं और अपने फॉलोअर्स को बताना चाहते हैं कि एक हफ्ते बाद आपकी एक नई वीडियो आने वाली है. ऐसे में आप  इंस्टाग्राम चैनल फीचर के जरिए अपने फॉलोअर्स तक ये बात पहुंचा सकते हैं कि जल्द उन्हें एक नई वीडियो देखने को मिलेगी. अभी तक क्रिएटर्स केवल स्टोरी या पोस्ट के माध्यम से अपने फॉलोअर्स को कोई भी नया अपडेट दे पाते थे, लेकिन अब उनके पास एक और तरीका होगा जिससे वे डायरेक्ट फॉलोअर्स तक अपनी बात रख सकते हैं. इस फीचर की मदद से क्रिएटर्स को लोगों का फीडबैक मिल पाएगा और वे उस पर काम कर पाएंगे. 

live reels News Reels

प्रोफाइल पर पिन कर पाएंगे अपना चैनल

जैसे ही इंस्टाग्राम पर चैनल फीचर लाइव हो जाएगा तो क्रिएटर अपना चैनल आसानी से बना पाएंगे. साथ ही वे अपने फॉलोअर्स को भी चैनल से जुड़ने के लिए कह पाएंगे. मेटा जल्द इंस्टाग्राम क्रिएटर्स को ये ऑप्शन भी देगा कि वे अपने चैनल को प्रोफाइल पर पिन कर पाएं. ध्यान दें, इंस्टाग्राम चैनल को कोई भी व्यक्ति देख सकता है लेकिन इसके अंदर आने वाले अपडेट केवल उन्हीं को मिलेंगे जो चैनल का हिस्सा होंगे. जब भी कोई क्रिएटर नया चैनल बनाएगा तो एक नोटिफिकेशन के माध्यम से उसके फॉलोअर्स को इस बात की जानकारी मिलेगी. अब फॉलोअर पर निर्भर करता है कि वो चैनल से जुड़ना चाहता है या नहीं.  फॉलोअर को ये सुविधा मिलेगी कि वो चैनल को म्यूट आदि कर पाएगा. 

अगर आप किसी ऐसे क्रिएटर के चैनल पर जुड़ना चाहते हैं जिसे आप फॉलो नहीं करते तो ये काम आप क्रिएटर की प्रोफाइल पर जाकर कर सकते हैं. यहां आपको ब्रॉडकास्ट चैनल का लिंक मिल जाएगा. चैनल से जुड़ जाने के बाद आपको DM में समय-समय पर अपडेट मिलते रहेंगे. नया फीचर पहले से मौजूद ‘स्टोरी फीचर’ से बेहतर है क्योकि इसके जरिए क्रिएटर स्पेसिफिक लोगों तक अपनी जानकारी पंहुचा सकता है जबकि स्टोरी फीचर में कोई भी जानकारी को देख सकता है. यानि हेटर्स या ट्रोलर्स भी इनफार्मेशन देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: आप जिस होटल के कमरे में ठहरे हैं उसमें कैमरा है या नहीं, यह कैसे पता करें?



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button