टेक्नोलॉजी

Infinix Note 12i Will Launch On 25th Jan Know Price And Specification

Infinix Note 12i: एकदम सस्ते में अपने लिए एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो महज दो दिन बाद इंफिनिक्स अपना नया फोन बाजार में लॉन्च करने वाली है. दरअसल, इंफिनिक्स 25 जनवरी को Infinix Note 12i को लॉन्च करने वाली है. इस फोन में आपको 7gb तक की रैम और 5000 Mah की बैटरी मिलेगी. जानिए फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन. 

जो लोग सस्ते में ऐसा फोन खरीदना चाहते हैं जिसमें दमदार बैटरी, अच्छा कैमरा और बड़ा स्टोरीज ऑप्शन हो उनके लिए इंफिनिक्स, इंफिनिक्स नोट 12i स्मार्टफोन ला रहा है. ये स्मार्टफोन 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हो सकता है. कंपनी दो स्टोरीज में इंफिनिक्स नोट 12i को लॉन्च कर सकती है जिसमें पहला 4/64GB और दूसरा 6/128GB. 

स्पेसिफिकेशन

इंफिनिक्स नोट12i में ग्राहकों को 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्पले मिलेगी जो 60 hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. ये स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें आपको 4GB रैम और 3 जीबी की वर्चुअल रैम का ऑप्शन मिलेगा. यानी आप रैम को 7 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. कैमरा की बात करें तो मोबाइल फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल दूसरा कैमरा और एक AI लेंस है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा इंफिनिक्स नोट 12i में दिया गया है. ये स्मार्टफोन 5000 Mah की बैटरी के साथ आता है को 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

live reels News Reels

खैर कंपनी ने अभी तक कीमत की घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि इस मोबाइल फोन का बेस वैरिएंट यानि 4/64GB 9,999 रुपये और 6/128GB 11,999 रुपये के आसपास आ सकता है. हालांकि सटीक जानकारी मोबाइल फोन के लांच होने के बाद ही सामने आएगी. 

जल्द लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन

अगर आप अपने लिए प्रीमियम मोबाइल फोन नए साल पर लेने की सोच रहे हैं तो जल्द वनप्लस अपना नया स्मार्टफोन (oneplus11 5G) बाजार में लॉन्च करने वाला है. वनप्लस के अलावा सैमसंग भी अपनी S23 सीरीज से पर्दा जल्द उठा सकती है.  इस सीरीज के तहत 3 स्मार्टफोन कंपनी बाजार में उतारेगी.

यह भी पढ़ेंं: सीधे 50% की छूट, टीवी, स्मार्टफोन या लैपटॉप, सब कुछ यहां मिल रहा है सस्ते में

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button