सास से हुई अजीम की शादी, लड़की की जगह मां ही बन गई दुल्हन; दूल्हे ने देखा तो…


कॉन्सेप्ट इमेज.
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने अपने ही भाई और भाभी पर धोखाधड़ी कर 25 साल बड़ी विधवा महिला से जबरन शादी कराने का आरोप लगाया है. पीड़ित युवक अजीम बुधवार को मेरठ स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंचा और न्याय की गुहार लगाते हुए प्रार्थना पत्र सौंपा. पीड़ित युवक ने बताया कि रिश्ता तय करते समय उसे जो लड़की दिखाई गई थी, उससे उसकी शादी न कराकर उसकी विधवा मां से करा दी गई.
जानकारी के अनुसार, अजीम तारापुरी इलाके का निवासी है और अपने बड़े भाई नदीम और भाभी शायदा के साथ पैतृक घर में रहता है. अजीम ने बताया कि उसके माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका है और वह अपने भाई-भाभी पर ही भरोसा करता था, लेकिन 31 मार्च 2025 को ईद के दिन उसकी भाभी ने उसे यह कहकर फाजलपुर बुलाया कि उसकी शादी उसकी बड़ी बहन की बेटी मंतशा से करवाई जाएगी.
लड़की की मां से करा दिया निकाह
अजीम ने बताया कि वह इस रिश्ते से खुश था और जब उसे मंतशा दिखाई गई तो उसने शादी के लिए सहमति दे दी. उसी शाम निकाह तय हुआ और उसे फाजलपुर की बड़ी मस्जिद ले जाया गया, लेकिन जैसे ही मौलाना ने निकाह की रस्म शुरू की तो अजीम को पता चला कि उसकी शादी मंतशा से नहीं, बल्कि उसकी मां ताहिरा से करवाई जा रही है, जो कि उम्र में उससे 25 साल बड़ी है और विधवा है.
भाई और भाभी ने मारपीट की
अजीम ने जब इसका विरोध किया तो आरोप है कि उसके भाई नदीम, भाभी शायदा और अन्य परिजनों ने उसके साथ मारपीट की और धमकी दी कि यदि उसने किसी से शिकायत की तो उसे बलात्कार के झूठे मामले में फंसा दिया जाएगा. अजीम का कहना है कि वह मानसिक रूप से बेहद परेशान है और लगातार उसे प्रताड़ित किया जा रहा है.
एसएसपी विपिन ताडा से मुलाकात कर अजीम ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने ब्रह्मपुरी थाना पुलिस को जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. पुलिस अब मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.