INDW Vs BANW Anusha Bareddy Amanjot Kaur ODI Debut For India Against Bangladesh Dhaka

India Women vs Bangladesh Women 1st ODI: महिला क्रिकेट में भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी चैंपियनशिप की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इसका पहला मुकाबला ढाका में आयोजित हो रहा है. भारत ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में दो नई खिलाड़ियों को मौका दिया है. अमनजोत कौर और अनुषा रेड्डी डेब्यू वनडे मैच खेल रही हैं. अमनजोत टी20 में डेब्यू कर चुकी हैं. लेकिन वनडे में अब मौका मिला है.
बीसीसीआई ने ट्वीट करके बताया कि अनुषा और अमनजोत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है और ये दोनों डेब्यू मैच खेलेंगी. बीसीसीआई ने इन दोनों की फोटो को भी शेयर किया है, जिसमें इन्हें टीम इंडिया की कैप दी जा रही है. अमनजोत भारत के लिए 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं. लेकिन वनडे में अभी तक मौका नहीं मिला था. अमनजोत ने का घरेलू मैचों में भी अच्छा रिकॉर्ड रहा है. अब वे ढाका में करियर का पहला वनडे इंटरनेशनल खेल रही हैं.
अनुषा का भी घरेलू मैचों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. वे भारत के लिए 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं. उन्होंने एक मैच में एक विकेट भी लिया था.
बता दें कि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने वनडे सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. इस मुकाबले में 15.1 ओवरों के बाद बारिश शुरू हो गई. इस वजह से खबर लिखने तक खेल रुका रहा. भारत की अच्छी शुरुआत रही. उसे अमनजोत कौर ने विकेट दिलाया. उन्होंने एक खिलाड़ी को रन आउट भी किया. बांग्लादेश की ओपनर मुर्शिदा खातून 13 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. जबकि शर्मिन अख्तर ता तक नहीं खोल सकीं.
Congratulations to Anusha Bareddy & Amanjot Kaur on making their ODI debuts for India 👌
Go well 👏👏
Live streaming 📺 https://t.co/uqKIFERSmS…
Ball by ball updates – https://t.co/qnZ6yqupn6… #BANvIND pic.twitter.com/JJiJfdA0Yi
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 16, 2023
यह भी पढ़ें : ‘RCB से एक भी कॉल नहीं आया…’ बैंगलोर से निकलने के सालों बाद छलका युजवेंद्र चहल का दर्द