टेक्नोलॉजी

India’s digital strike on Pakistan 8000 X accounts banned amid attacks in many places including Jammu

India-Pakistan: जम्मू सहित कई इलाकों में पाकिस्तान के हमले के बीच भारत ने डिजिटल मोर्चे पर भी बड़ा कदम उठाया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) ने भारत सरकार के निर्देश पर देश में 8,000 से अधिक अकाउंट्स को ब्लॉक करना शुरू कर दिया है. यह जानकारी खुद कंपनी की ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स टीम ने दी.

X पर साझा की जानकारी

कंपनी के मुताबिक, इन आदेशों में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि अगर X इन अकाउंट्स को ब्लॉक नहीं करता तो कंपनी पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है और भारत में मौजूद उसके कर्मचारियों को जेल तक जाना पड़ सकता है. ब्लॉक किए गए अकाउंट्स में अंतरराष्ट्रीय मीडिया हाउस और कुछ मशहूर हस्तियों के प्रोफाइल भी शामिल हैं. X ने कहा कि अधिकतर मामलों में सरकार ने यह नहीं बताया कि इन अकाउंट्स ने किस कानून का उल्लंघन किया है. कई बार तो न तो कोई कारण बताया गया और न ही कोई सबूत साझा किया गया.

X का कहना है कि वह इन अकाउंट्स को सिर्फ भारत में ब्लॉक कर रहा है ताकि प्लेटफॉर्म की सेवाएं देश में जारी रह सकें. कंपनी ने कहा, “हम सरकार के आदेशों से सहमत नहीं हैं, लेकिन हमें यह कठिन फैसला इसलिए लेना पड़ा ताकि भारत में लोग सूचनाओं से जुड़े रहें.”

सरकार के फैसले से संतुष्ट नहीं Elon Musk

एलन मस्क के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि वह सरकार के आदेशों को लेकर पारदर्शिता बरतना चाहती है लेकिन मौजूदा कानूनी नियम इसकी अनुमति नहीं देते. “इस जानकारी को साझा न करना सरकार की जवाबदेही तय करने में बाधा बन सकता है और मनमाने निर्णयों को बढ़ावा दे सकता है,” X ने कहा.

गौरतलब है कि यह कार्रवाई ऐसे समय पर हुई है जब भारत-पाक सीमा पर तनाव चरम पर है. गुरुवार रात जम्मू एयरपोर्ट पर पाकिस्तान की ओर से हमले की कोशिश के बाद देश के कई हिस्सों में ब्लैकआउट लागू किया गया. गुजरात के कच्छ जिले के भुज में पूरी रात अंधेरा छाया रहा, वहीं पंजाब के जालंधर, गुरदासपुर, पठानकोट और अमृतसर में भी सुरक्षा कारणों से बिजली काटी गई.

जम्मू-कश्मीर के भी कई इलाकों जैसे उधमपुर, उड़ी, पुंछ, राजौरी, किश्तवाड़, अखनूर और सांबा में सायरन बजने के साथ ही आपात तैयारियों के संकेत मिले. इन सभी घटनाओं के बीच X अकाउंट्स पर की गई कार्रवाई ने सोशल मीडिया सेंसरशिप को लेकर नई बहस छेड़ दी है.

यह भी पढ़ें:

ये हैं दुनिया के 6 सबसे सिक्योर फोन्स जिन्हें सेना से लेकर वीवीआईपी तक करते हैं इस्तेमाल!



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button