indian team manager r devraj mother passed away he leaves champions trophy 2025 campaign midway

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जारी है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. भारत का सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को है. इस बीच टीम इंडिया के एक सदस्य पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. उनकी मां का निधन हो गया है. उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी अभियान बीच में छोड़कर अपने घर लौटना पड़ा है.
रविवार सुबह भारतीय टीम के मैनेजर आर देवराज मां का निधन हो गया. जैसे ही उन्हें ये दुखद खबर मिली, वह तुरंत हैदराबाद के लिए रवाना हो गए. देवराज वर्तमान में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के सचिव भी हैं.
क्रिकबज ने भारतीय टीम के अधिकारियों के हवाले से इस खबर की पुष्टि की. रोहित शर्मा की टीम वर्तमान में रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का अपना अंतिम लीग मैच खेल रही है. यह स्पष्ट नहीं है कि देवराज अपने प्रबंधकीय कार्यो को फिर से शुरू करेंगे या नहीं, लेकिन उम्मीद है कि यह निर्णय मंगलवार के सेमीफाइनल के नतीजे के आधार पर किया जाएगा.
हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने बयान जारी करते हुए शोक व्यक्त किया. “गहरे दुख के साथ, हम आपको सूचित करते हैं कि हमारे सचिव देवराज की मां, कमलेश्वरी गरु का निधन हो गया है. उनकी आत्मा को शांति मिले. देवराज गरु और उनके परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएँ.”
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का सफर
रोहित शर्मा एंड टीम का सफर चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक शानदार रहा है. वह पहली टीम थी, जिसने सेमीफाइनल में जगह बनाई. उसने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया, दूसरे मैच में मेजबान पाकिस्तान को भी 6 विकेट से हराया.
भारत का सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है. अगर टीम फाइनल में पहुंची तो खिताबी मुकाबला भी दुबई में ही खेला जाएगा.