उत्तर प्रदेशभारत

जिंदा जल गई रवीना…चीखती रही पति को नहीं आया रहम, दिल दहला देगी मर्डर की कहानी | Mathura husband shoots wife dead after not finding his bullet-stwam

जिंदा जल गई रवीना...चीखती रही पति को नहीं आया रहम, दिल दहला देगी मर्डर की कहानी

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के मथुरा में युवक और युवती ने शादी की. शादी में बुलेट की डिमांड की गई थी. ससुरालवालों के बुलेट ना दे पाने पर नाराज पति ने आग लगाकर उसकी हत्या कर दी. इस घटना की सूचना गांववालों को मिलने पर सभी हैरान हैं. लालची पति की लालच इतनी बढ़ गई कि उसने अपनी ही पत्नी की जान ले ली.

जब आरोपी पति ने युवती और उसके घरवालों से बुलेट की मांग की तो युवती के घरवालों ने कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. इसलिए वह बुलेट नहीं दे सकते. पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंची. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.

शादी के बाद दहेज के लिए किया परेशान

22 साल की रवीना और बहन रीना की बबलू और नवल से शादी हुई थी. रवीना के घर वालों के मुताबकि, तो शादी के कुछ समय तक तो सब ठीक-ठाक चला रहा था, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही बबलू ने रवीना से दहेज में बुलेट की मांग करना शुरू कर दिया.
वहीं जब रवीना ने यह मांग पूरी करने में अपने घर वालों को असमर्थ बताया तो बबलू लगातार रवीना के साथ मारपीट करने लगा. हद तो तब हो गई जब मांग पूरी न होने पर बबलू ने अपनी पत्नी रवीना को जिंदा जला दिया.

ये भी पढ़ें

घटना की जानकारी जैसे ही रवीना के घरवालों को हुई तो उनके पैरों तले से जमीन निकल गई, आनन-फानन में वह रवीना के ससुराल पहुंचे, जहां पर रवीना के ससुराल वाले फरार मिले. इसके बाद रवीना के घरवाले पुलिस थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई. बेटी की मौत के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. बेटी को हमेशा खुश रहने के अरमान से ब्याहने वाले मां-बाप के पास अब उनकी बेटी ही नहीं है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button