खेल

Indian predicted playing XI for IND vs ENG 3rd T20I Mohammed Shami might out once again

IND vs ENG 3rd T20I Indian Predicted Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानी 28 जनवरी, मंगलवार को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा. तीसरे टी20 से भी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का पत्ता कट सकता है. अब तक खेले गए सीरीज के दोनों मुकाबलों में मोहम्मद शमी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सके हैं. 

शुरुआती दोनों मुकाबलों की तरह तीसरे मैच से भी शमी का पत्ता कटता हुआ नजर आ रहा है. बता दें कि फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के जरिए शमी की टीम इंडिया में करीब 14 महीनों बाद वापसी होगी. इंजरी के कारण बाहर चल रहे शमी ने भारत के लिए आखिरी मैच नवंबर, 2023 में खेला था. 

अब तक खेले गए दोनों टी20 में टीम इंडिया सिर्फ एक मुख्य तेज गेंदबाज के साथ उतरी है, जिसमें उन्हें सफलता मिली है. इस तरह तीसरे टी20 में भी टीम इंडिया सिर्फ एक तेज गेंदबाज के साथ उतर सकती है. वहीं एक रिपोर्ट में बताया गया था कि टी20 सीरीज में टीम इंडिया को शमी की जरूरत नहीं है. अब देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे टी20 में शमी को मौका मिलता है या नहीं. 

तीसरे टी20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

अगर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो मेन इन ब्लू उसी प्लेइंग इलेवन के साथ जा सकती है, जिसके साथ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दूसरा मुकाबला खेला था. 

तीसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG: राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टी20 खेलेगी टीम इंडिया इंडिया, जानें यहां कैसा है रिकॉर्ड

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button