खेल

indian players with highest bids ipl 2025 mega auction rishabh pant most expensive player shreyas iyer vekatesh iyer rasikh dar salam rcb pbks lsg

Most Expensive Indian Players IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन रोमांच से भरपूर रहा, जिसमें सभी 10 टीमों ने कुल मिलाकर 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए. पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) सबसे अधिक खर्चा करने वाली टीम रहीं क्योंकि उनका पर्स सबसे बड़ा था. दो दिन तक चली नीलामी में कुल 182 खिलाड़ी बिके हैं, जिनमें 62 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं. इस ऑक्शन में खासतौर पर भारतीय प्लेयर्स पर जमकर पैसे की बरसात हुई है.

ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

मेगा नीलामी में कयास लगाए जा रहे थे कि दिल्ली कैपिटल्स श्रेयस अय्यर को खरीद लेगी. अय्यर पर दिल्ली 20 करोड़ नहीं बल्कि 25 करोड़ रुपये लुटाने को भी तैयार थी, लेकिन DC ने 26.50 करोड़ के बाद बोली लगाना ठीक नहीं समझा. दूसरी ओर पंजाब किंग्स को बड़े पर्स का फायदा मिला और उसने श्रेयस को 26.75 करोड़ रुपये में खरीद कर इतिहास रचा. अय्यर कुछ देर के लिए आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने रहे क्योंकि उनके कुछ देर बाद ही ऋषभ पंत का नाम आया. जब LSG ने 20.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई तो दिल्ली कैपिटल्स ने उसे RTM कार्ड के तहत मैच कर लिया था, लेकिन अगले ही पल लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका ने 27 करोड़ रुपये का इशारा किया तो सब हक्का-बक्का रह गए. पंत अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं.

वेंकटेश अय्यर हुए मालामाल

वेंकटेश अय्यर एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं, लेकिन बहुत कम मौकों पर उन्हें गेंदबाजी करते देखा गया है. पिछले सीजन उन्होंने KKR के लिए ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते हुए 14 मैचों में 370 रन बनाए. वो आईपीएल में शतक भी ठोक चुके हैं. उन्हें कोलकाता ने मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था, लेकिन नीलामी में 23.75 करोड़ रुपये खर्च करके वापस खरीद लिया है. सोशल मीडिया पर काफी संख्या में फैंस ने निराशा व्यक्त की है कि वेंकटेश अय्यर पर इतनी मोटी रकम खर्च नहीं की जानी चाहिए थी.

अर्शदीप-चहल और अनकैप्ड प्लेयर्स

अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल को क्रमशः पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर दिया था. अब इन दोनों को पंजाब किंग्स ने 18-18 करोड़ रुपये में खरीद कर सनसनी फैला दी है. अर्शदीप की IPL सैलरी 14 करोड़ रुपये से बढ़ी है, दूसरी ओर चहल को अगला सीजन खेलने के लिए 11.50 करोड़ रुपये अधिक मिलने वाले हैं.

उनके अलावा भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी जमकर पैसा बरसा. दायें हाथ के मीडियम पेस गेंदबाज रसिख डार सलाम आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर रहे, उन्हें RCB ने 6 करोड़ रुपये में खरीदा है. अब्दुल समद (LSG), नेहाल वाढ़ेरा (पंजाब), दोनों ने ने 4.2 करोड़ की डील पक्की की. वहीं रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में एक ही पारी में 10 विकेट लेने वाले हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को भी चेन्नई सुपर किंग्स ने 3.4 करोड़ रुपये में खरीद लिया है.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 Mega Auction: मेगा ऑक्शन में 182 खिलाड़ियों पर खर्च हुए 639 करोड़, पंत रहे सबसे महंगे, 13 साल का खिलाड़ी भी बना करोड़पति

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button