Indian Football Team Captain Sunil Chhetri Scores 91st International Goal Here Know Latest Sports News

Sunil Chhetri: शनिवार को भारत ने सैफ कप में नेपाल को 2-0 से हराया. वहीं, इस जीत के बाद टीम इंडिया टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत के लिए कप्तान सुनील छेत्री और महेश सिंह ने गोल दागे. इस तरह भारतीय टीम नेपाल को 2-0 से हराने में कामयाब रही. सुनील छेत्री ने मैच के 61वें मिनट में गोल किया. जबकि महेश सिंह ने 70वें मिनट में दूसरा गोल दागकर टीम इंडिया को 2-0 से आगे कर दिया. बहरहाल, भारतीय कप्तान सुनील छेत्री के नाम एक बड़ा रिकार्ड दर्ज हो गया है.
भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने अपने नाम किया बड़ा रिकार्ड
सैफ कप में नेपाल के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने अपने इंटरनेशनल करियर का 91वां गोल दागा. इस तरह वह इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. फुटबॉल इतिहास में महज 3 खिलाड़ियों ने भारतीय कप्तान से ज्यादा गोल दागे हैं. अब सुनील छेत्री फेहरिस्त में चौथे नंबर पर हैं. इसके अलावा एशियाई फुटबॉलरों में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में सुनील छेत्री दूसरे नंबर पर हैं.
एशियाई खिलाड़ियों में दूसरे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं सुनील छेत्री…
एशियाई फुटबॉलरों में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में पहले नंबर पर ईरान के अली दाएई काबिज हैं. ईरान के अली दाएई ने 148 मैचों में 109 गोल किए हैं. इसके अलावा भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री दुनिया के सक्रिय फुटबॉलरों में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर काबिज हैं. जबकि सुनील छेत्री सक्रिय एशियाई खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. गौरतलब है कि शनिवार को सैफ कप मुकाबले में भारतीय टीम के सामने नेपाल की चुनौती थी. इस मैच में भारत ने नेपाल को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.
ये भी पढ़ें-
Shikhar Dhawan: शिखर धवन के इंटरनेशनल करियर पर मंडरा रहा खतरा? एक बार फिर टीम इंडिया से हुए नजरअंदाज