indian films releasing in may 2025 raid 2 bhool chuk maaf the bhootni hit 3 Kesari Veer Suswagatam Khushaamadeed

Films Releasing In May 2025: मई का महीना सिनेमा लवर्स के लिए बेहद खास होने वाला है. अगले महीने एक के बाद एक कई फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं. बॉलीवुड से लेकर साउथ सुपरस्टार तक की फिल्में थिएटर्स में धमाल मचाने के लिए तैयार है. ‘रेड 2’ से लेकर ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ तक मई में कई शानदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं.
रेड 2
अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ मई में ही सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म 1 मई को रिलीज होगी. ‘रेड 2’ साल 2018 की फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है जिसमें अजय के साथ वाणी कपूर और रितेश देशमुख भी नजर आएंगे. 48 करोड़ रुपए के बजट वाली इस फिल्म को राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है.
द भूतनी
‘रेड 2’ का सामना बॉक्स ऑफिस पर संजय दत्त की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ से होगा. पहले ये फिल्म 18 अप्रैल को ही रिलीज होने वाली थी. हालांकि अब ये 1 मई को पर्दे पर आएगी. सिद्धांत कुमार सचदेव के डायरेक्शन वाली फिल्म ‘द भूतनी’ में संजय दत्त के साथ मौनी रॉय, पलक तिवारी और सनी सिंह भी नजर आएंगे.
हिट 3
‘रेड 2’ और ‘द भूतनी’ के अलावा साउथ स्टार नानी की फिल्म हिट: द थर्ड केस भी 1 मई को ही दस्तक दे रही है. शैलेश कोलानू के डायरेक्शन वाली ये तेलुगु फिल्म एक क्राइम और एक्शन-थ्रिलर है.
भूल चूक माफ
राजकुमार राव एक बार फिर अपने कॉमेडी अवतार में वापसी करने जा रहे हैं. उनकी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ 9 मई को पर्दे पर आने के लिए तैयार है. फिल्म में वामिका गब्बी बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई देंगी.
सुस्वागतम खुशामदीद
पुलकित सम्राट और ईसाबेल कैफ की फिल्म ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ भी 16 मई को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म से कैटरीना कैफ की बहन ईसाबेल डेब्यू करने जा रहे हैं.
केसरी वीर
सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा स्टारर फिल्म ‘केसरी वीर’ 16 मई को रिलीज होगी. ये फिल्म बहादुर योद्धा हमीरजी गोहिल की कहानी दिखाएगी. हमीरजी ने सोमनाथ मंदिर और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए तुगलक साम्राज्य के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. इस फिल्म में सुनील शेट्टी भी नजर आएंगे.